Big News,,,,, जांच करवाने वाला हर सातवां व्यक्ति पॉजिटिव,,, बड़ी संख्या में छात्र कोरोना की चपेट में आए,,, पत्रकार से लेकर म्यूजिशियंस और शासकीय कर्मी सभी को कोरोना

 उज्जैन ।शहर में धीरे धीरे कोरोना हर क्षेत्र में फेल रहा है। कल पॉजिटिव आने वालों में बड़ी संख्या में स्टूडेंट का आना खतरनाक संकेत है, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 10 अप्रैल को पॉजिटिव आने वाले 218 केस में से 25 से अधिक स्टूडेंट शामिल है। पॉजिटिव आने वाले छात्रों में उज्जैन शहर और कुछ उज्जैन जिले के छात्र है जिनकी उम्र 18 वर्षों से लेकर 24 वर्ष है। कल पॉजिटिव आने वालों में 40 से अधिक केस 16 वर्ष से 30 वर्ष के है। बड़ी संख्या में कोरोना अब युवा वर्ग को अपनी चपेट में ले रहा है। इसके अलावा पॉजिटिव आने वालों में 50 से अधिक सीनियर सिटीजन शामिल है। कल देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 1386 जांच में 218 पॉजिटिव केस सामने आये जो कि लगभग 15 पॉइंट 72 प्रतिशत है यानी कि हर सातवां व्यक्ति जिसने जांच करवाई वह पॉजिटिव आया ।पॉजिटिव आने वालों का यह प्रतिशत खतरनाक भी है, और वार्निंग भी है कि यदि अब भी हम नहीं समझे तो आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है।

 ऋषि नगर में लगातार पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं

 कल पॉजिटिव आने वालों में 10 से अधिक केस ऋषि नगर के थे इनमें 18 वर्ष की युवती से लगाकर 82 वर्ष के पुरुष शामिल है। पिछले 10 दिनों से ऋषि नगर में रहने वाले लगातार पॉजिटिव आ रहे हैं, धीरे-धीरे यह क्षेत्र हॉटस्पॉट बनता जा रहा है।


पॉजीटिव आने वालों में फायर ब्रिगेड कर्मचारी, बैंक कर्मी, एडवोकेट, म्यूजिशियन, आर्किटेक्ट, पत्रकार, हॉस्पिटल कर्मी ,शिक्षक ,शेयर बाजार ब्रोकर ,टूर एंड ट्रैवल्स चलाने वाले ,आरटीओ कर्मी ,मंदिर के पुजारी के अलावा एमपीईबी, पंचायत ,पीडब्ल्यूडी ,रेलवे में काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल है। 10 तारीख को पॉजिटिव आने वालों में शहर की लगभग सभी प्रमुख कालोनियां और प्रमुख क्षेत्र के लोग शामिल है अर्थात कोरो ना अब शहर के सभी वार्डों में न सिर्फ प्रवेश कर चुका है बल्कि बड़ी संख्या में कम उम्र के बच्चों के साथ बुजुर्गों को अपनी चपेट में ले रहा है।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image