विश्व मे दो लाख सहजीयों ने आन लाइन पुजा मे भाग लीया

 

*श्री राम पूजन संपन्न हुआ नौ दिवसीय  सहजयोग ऑनलाइन चैत्र नवरात्र उपासना पर्व*


*विश्व के 90 देशों में एक साथ ऑनलाइन मनाया राम नवमी पर्व*



मानव जाति के उत्थान के लिए निशुल्क समर्पित सहज योग संस्था द्वारा 13 से 21 अप्रैल तक मनाए जा रहे नौ दिवसीय ऑनलाइन चैत्र नवरात्र उपासना पर्व श्री राम नवमी जन्मोत्सव पूजन से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर  श्री माताजी की प्रतिमा के सामने,पुष्प सज्जा ,विशेष ध्यान,श्री राम पूजन एवं श्री गणेश और प्रभु श्री राम जी के भजनो एवं स्तुति की 

इन दिनों सहज योग की

देश विदेश में स्थापित विभिन्न केंद्रों में सहज योगियों द्वारा नौ दिवसीय उत्सव ऑनलाइन मनाया गया,

जिसे विश्व के अनेक सहजी साधक लाइव प्रसारण मे देरव रहे हैं।

इस अवसर पर भारत में निर्मल धाम दिल्ली, सहज प्रतिष्ठान पुणे,नारगोल ग्राम गुजरात एवं जन्मस्थली छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश सहित यूएस ए,यू के,ऑस्ट्रेलिया, इटली, फ्रांस,रशिया,चीन,सहित कई देशों में स्थित सहजयोग केन्द्रों पर  विशेष पुष्प सज्जा एवं  श्री राम नवमी पूजन किया गया। श्री राम स्तुति गाइ गई ।

उल्लेखनीय है कि  वैश्विक महा मारी के चलते सहजयोग संस्था अपनी सभी पूजा,भजन,संगीत के कार्यक्रम  मॉर्निग इविनिंग मेडीटेशन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म  पर ही प्रसारित कर रही है।

पिछले 400 दिनो से सहजयोग के भारत के 3000 ध्यानकेंद्र लॉकडाऊन में स्थगित है। इस कारण सारे कार्यक्रम ऑनलाईन मनाये जा रहे है। लगभग 4 लाख लोग 90 से अधिक देशो से इस माध्यम से जुडे है।

जिसके लिए अंतर्राष्ट्रीय वेबस्थली  www.sahajayoga.org.in/live पर विजिट किया जा सकता है।

निशुल्क ध्यान सीखने के लिए टोल फ्री नंबर 18002700800 पर संपर्क किया जा सकता है

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image