पत्रकार और उनका परिवार आ रहा है कोरोना की चपेट में

 उज्जैन। शहर मैं अब कोरोना पत्रकारों और उनके परिवारों को अपनी चपेट में ले रहा है। पिछले 15 दिन में अनेक पत्रकार कोरोना की चपेट में आए हैं और अस्पतालों में लंबे समय तक रहेगा अपना इलाज करवाया है। ना सिर्फ पत्रकार बल्कि उनका परिवार भी चपेट में आया है, एक युवा पत्रकार 4 अप्रैल से माधव नगर अस्पताल में भर्ती है, जबकि अनेक पत्रकार घर पर ही आइसोलेट है, कुछ पत्रकारों के परिवार में कोरोना पहुंचा है। पत्नी ,बच्चे और साथ में रहने वाले अन्य सदस्य कोरोना पॉजिटिव हुए हैं ।शहर के एक वरिष्ठ पत्रकार के भाई जोकि फोटोग्राफर थे कोरोना का इलाज शुरू होने से पहले जिंदगी से हाथ धो बैठे हैं ।कल देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शहर के एक वरिष्ठ पत्रकार भी कोरोना की चपेट में आए हैं। हालांकि चपेट में आने वाले पत्रकार को कोई परेशानी नहीं है, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक इस बार का कोरोना साइलेंट किलर के रूप में सामने आ रहा है। जिन्हें कोई सिम्टम्स नजर नहीं आ रहे हैं वह भी अचानक गंभीर अवस्था में पहुंच रहे हैं।