उज्जैन टेंट हॉउस एसोसिएशन ने जिलाधीश के उस आदेश का विरोध किया है जिसके तहत यह निर्देशित किया गया है कि 30 अप्रैल तक शहर में विवाह की अनुमति नहीं रहेगी तथा इसके लिए गार्डन और होटल आदि की बुकिंग का पैसा बुकिंग करने वालों को गार्डन और होटल मालिकों को वापस करना होगा, टेंट हाउस एसोसिएशन ने इसका पुरजोर विरोध किया है
उनका कहना है कि यह आदेश तत्काल संशोधित होना चाहिए क्योंकि टेंट वालों ने भी एडवांस प्राप्त करने के बाद तैयारियों में काफी रुपया खर्च कर दिया है ऐसे में पूरा अमाउंट वापस करना संभव नहीं है वैसे भी टेंट वाले और होटल तथा गार्डन के संचालक अपने ग्राहकों को सुविधाजनक अगली तारीख पर नई बुकिंग करने को तैयार है
ये जानकारी उज्जैन टेंट हॉउस एशोसिएशन के अध्यक्ष योगेश गोयल, सचिव समीर उल हक ने देते हुए बताया कि यदि व्यापारी एडवांस राशि पार्टियों को वापस लौटा देंगे तो अपने मजदूर वर्ग को लेबर पेमेंट एवं दुकान का मेंटेनेंस गोडाउन का किराया कहां से देंगे व्यापारी भाई किसी ग्राहक को एडवांस देने से मना नहीं कर रहे हैं, ग्राहक की एडवांस राशि का ग्राहक के दूसरे कार्यक्रम में उस पेमेंट का संशोधन कर दिया जावेगा लेकिन अभी एडवांस राशि ग्राहक को कहां से और कैसे लाकर देवे इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अपन सभी व्यापारी भाइयों ने उज्जैन कलेक्टर के इस आदेश का विरोध किया
साथ ही तत्काल नए आदेश जारी करे ओर दुकानदार ओर ग्राहक के बीच होने वाले विवाद को समय पूर्व समाधान करे।