पैसा वापस करने के आदेश का टेंट हाउस एसोसिएशन ने पुरजोर विरोध किया

 उज्जैन टेंट हॉउस एसोसिएशन ने जिलाधीश के उस आदेश का विरोध किया है जिसके तहत यह निर्देशित किया गया है कि 30 अप्रैल तक शहर में विवाह की अनुमति नहीं रहेगी तथा इसके लिए गार्डन और होटल आदि की बुकिंग का पैसा बुकिंग करने वालों को गार्डन और होटल मालिकों को वापस करना होगा,  टेंट हाउस एसोसिएशन ने इसका पुरजोर विरोध किया है


उनका कहना है कि यह आदेश तत्काल संशोधित होना चाहिए क्योंकि टेंट वालों ने भी एडवांस प्राप्त करने के बाद तैयारियों में काफी रुपया खर्च कर दिया है ऐसे में पूरा अमाउंट वापस करना संभव नहीं है वैसे भी टेंट वाले और होटल तथा गार्डन के संचालक अपने ग्राहकों को सुविधाजनक अगली तारीख पर नई बुकिंग करने को तैयार है 

ये जानकारी उज्जैन टेंट हॉउस एशोसिएशन के अध्यक्ष योगेश गोयल, सचिव समीर उल हक ने देते हुए बताया कि यदि व्यापारी एडवांस राशि पार्टियों को वापस लौटा देंगे तो अपने मजदूर वर्ग को लेबर पेमेंट एवं दुकान का मेंटेनेंस गोडाउन का किराया कहां से देंगे व्यापारी भाई किसी ग्राहक को एडवांस देने से मना नहीं कर रहे हैं, ग्राहक की एडवांस राशि का ग्राहक के दूसरे कार्यक्रम में उस पेमेंट का संशोधन कर दिया जावेगा लेकिन अभी एडवांस राशि ग्राहक को कहां से और कैसे लाकर देवे इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अपन सभी व्यापारी भाइयों ने उज्जैन कलेक्टर के इस आदेश का विरोध किया

साथ ही तत्काल नए आदेश जारी करे  ओर दुकानदार ओर ग्राहक के बीच होने वाले विवाद को समय पूर्व समाधान करे।

Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
पुलिस सामुदायिक भवन देवास रोड उज्जैन में साईं स्पर्श सुपर स्पेशलिटी परीक्षण एवं परामर्श शिविर
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image