उज्जैन। शहर में आज एक के बाद एक लोकप्रिय और जानी मानी हस्तियों की मौत से पूरा शहर गमगीन है ।अचानक एक के बाद एक जिस तरह मौत की खबरें सोशल मीडिया पर आना शुरू हुई पूरा शहर स्तब्ध रह गया । मरने वालों में राजनेता, धर्म संस्थान से जुड़े संत और शिक्षा जगत की हस्तियों के नाम शामिल है।विक्रम विश्वविद्यालय मैं कोरोना से 5 वी मौत के बाद विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में मातम छाया हुआ है। क्योंकि परिसर में रहने वाले अनेक प्रोफेसर और उनके परिवार के लोग पॉजिटिव होकर इलाज करवा रहे हैं इसी बीच आज यह खबर आई थी,,अमलतास मेडिकल कालेज मैं भर्ती कुलपति के बॉडीगार्ड जितेन्द्र श्रीवास का दुःखद निधन हो गया। प्रो अहिरवार ओर प्रो टिटव की पहले हो चुकी है मौत हो चुकी है।
विक्रम विश्वविद्यालय के परिसर में मौत का साया