विधायक ने पहना पीपीइ कीट और कोरोना पॉजिटिव मरीजों से मिले,,,, इंजेक्शन के नाम पर लूट पर कहा कि यह बर्दाश्त से बाहर,,,,,, धरना देने की दी चेतावनी

 विधायक संजय शुक्ला ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का दौरा किया *********

कोरोना मरीजों और उनके परिवारजनों का हाल जाना और उनके परिजनों की पीड़ा सुनी और कलेक्टर से बात कर निराकरण का वादा किया **********

इंदौर 6 अप्रैल ।

क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक और महा


पौर पद के प्रत्याशी संजय शुक्ला ने इंदौर के समस्त सरकारी अस्पतालों का दौरा अभियान में आज सबसे पहले सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का दौरा कर वहां की व्यवस्था को जाना शुक्ला ने ppe किट पहनकर कोरोना मरीजों के वार्ड में जाकर उनसे मुलाकात की, और उनके परिजनों के साथ हो रही पीड़ा को जाना, विधायक शुक्ला ने डॉक्टर सुमित शुक्ला , टंटू शर्मा ,सर्वेश तिवारीके साथ पूरे हॉस्पिटल का दौरा किया ,, विधायक शुक्ला ने बताया की सबसे ज्यादा समस्या मरीजो को रेमडेसीवीर इंजेक्शन नही मिलने से आ रही है 850 रुपए का इंजेक्शन 4 से 5 हजार रुपए में मिल रहा है बाजार में इंजेक्शन की काला बाज़ारी हो रही है उसके बाद भी मरीजो को बाजार में इंजेक्शन नही मिल पा रहा ,, लोग खूब परेशान हो रहे,, । 

विधायक संजय शुक्ला ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा जो 700 करोड़ रुपए कोरोना के नाम पर दिए वो पैसा कहा है,, मुख्यमंत्री जी उपवास की बजाय हॉस्पिटलो का दौरा करे ,,और मास्क पहनाने की जगह इंजेक्शन की व्यवस्था करे,, मुख्यमंत्री जी को स्वास्थ्य विभाग के अमले को आदेशित करना चाहिए कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी प्रतिदिन हॉस्पिटलों का दौरा करे,,

 शहर के सरकारी अस्पतालों में कॉविड 19 महामारी के चलते सारी व्यवस्थाएं भंग हो चुकी है। मरीजों की पीड़ा दूर नहीं हो पा रही है और उनके परिजनों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी पीड़ा के मद्देनजर विधायक संजय शुक्ला ने शहर के सरकारी अस्पतालों का दौरा करने की शुरुआत की हैं शुक्ला ने बताया कि देखने में आया है कि मरीजों को दवाई भी नहीं मिल रही है । जांच के लिए उनके परिजन इधर से उधर भटक रहे हैं। उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। एक तरफ सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में बढ़-चढ़कर दावे कर रही है, दूसरी तरफ सरकारी अस्पतालों में बेहाली का आलम है। गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को भी दवा नहीं मिल पा रही है । कहा जा रहा है कि इस दवा का शॉर्टेज है । बाजार से खरीद लो इससे निर्धन और गरीब वर्ग के मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। अनेक सरकारी अस्पतालों में स्टाफ का रवैया ठीक नहीं है। उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है। 

शुक्ला ने बताया कि यदि कोरोना मरीजो और उनके परिवार को सरकार की तरफ से उचित व्यवस्था नही मिलेगी तो जिस हॉस्पिटल में ज्यादा लापरवाही मिलेगी उस हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठ जाउगा ।