उज्जैन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और दबंग नेता श्री शिवा कोटवानी का आज कोरोना के इलाज के चलते माधव क्लब रोड स्थित एक निजी अस्पताल में आज शाम दुखद निधन हो गया श्री कोटवानी के बड़े भाई का भी आज दोपहर में ही इसी अस्पताल में दुखद निधन हो गया था कोटवानी के परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना का दंश झेल रहे हैं. कोटवानी परिवार में एक साथ दो भाइयों की दुखद मौत से भारतीय जनता पार्टी के आला नेता सकते में हैं इधर शहर की राजनीतिक गलियारों में इस निधन को लेकर दुख है क्योंकि शिवा कोटवानी भारतीय जनता पार्टी के नेता के साथ साथ बेहद लोकप्रिय राजनीतिज्ञ थे और सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ उनके मधुर संबंध थे.
भाजपा के दबंग नेता शिवा कोटवानी नहीं रहे,,,, दोपहर में ही उनके बड़े भाई की दुखद मृत्यु हुई थी,,, परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना से पीड़ित