प्रोफेसर पति की मौत के बाद योगाचार्य पत्नी का भी निधन,,, बेटियों का धैर्य बहुत कुछ कहता है

 Ujjain ।कैवल्यम योगा एकेडमी उज्जैन की योगाचार्य बबिता सिंह जी एवं चार्टर सचिव लायन बबिता सिंग टीटोंव - लायंस क्लब उज्जैन पेशन के निधन की बेहद दुखद खबर अभी अभी प्राप्त हुई है । 2 दिन पूर्व अनुराग टीटोव सर के निधन के बाद उनकी धर्म पत्नी बबिता सिंह जी को भी हमसे छीन लिया है । बताया जाता है कि बबीता सिंह कोरोना की चपेट में आने के बाद एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रही थी 3 दिन पूर्व ही इनके पति जोकि प्रोफेसर थे उनकी मृत्यु भी कोरोना के इलाज के चलते हैं हो गई थी उज्जैन शहर की जानी मानी हस्ती का इस तरह कोरोना के इलाज के चलते हैं दुनिया से चले जाना बेहद दुखदाई है। कल ही बबीता सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह अपनी बेटियों को सब कुछ ठीक होने का इशारा करती हुई जल्दी घर आने की सांत्वना दे रही थी।