उज्जैन। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ दुख का विषय यह भी है कि संक्रमण की चपेट में शहर के अनेक वरिष्ठ चिकित्सक तो आ ही रहे हैं, लेकिन इनके साथ युवा डॉक्टर भी चपेट में आ रहे हैं ।14 अप्रैल को 27, 28 और 30 वर्षीय युवा डॉक्टर,,, 15 अप्रैल को 28, 35 और 27 वर्षीय युवा डॉक्टर एवं 16 अप्रैल को 26 और 27 वर्षीय 3 युवा डॉक्टर कोरोना की चपेट में आए हैं। पिछले 3 दिन में शहर के अनेक चिकित्सकों के साथ साथ 10 से अधिक युवा डॉक्टर भी चपेट में आए हैं इसके साथ ही आरएमओ हॉस्टल हॉटस्पॉट बन गया है, अधिकांश युवा डॉक्टर यहीं पर निवासरत है। दूसरा बड़ा हॉटस्पॉट आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज का हॉस्टल है, इस हॉस्टल में रहने वाले अनेक युवा डॉक्टर और हेल्थ वर्कर पॉजिटिव आ चुके हैं।
उज्जैन के युवा डॉक्टरों पर कोरोना का प्रकोप,,, आरएमओ हॉस्टल हॉटस्पॉट बना