रेमडीसिविर इंजेक्शन
प्रदान करने एवं लगाने
सम्बन्धी पर्यवेक्षण के लिये दल गठित
उज्जैन 17 अप्रैल। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आदेश जारी कर कोरोना संक्रमण उपचार में संलग्न विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सा गाईड लाइन अनुसार उपचाररत कोविड मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर रेमडीसिविर इंजेक्शन प्रदाय करने एवं लगाने सम्बन्धी पर्यवेक्षण, निर्धारण व अन्य आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु चिकित्सकों का दल गठित कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार शासकीय चिकित्सालय माधव नगर में डॉ.एचपी सोनानिया, डॉ.संजीव कुमरावत, अमलतास अस्पताल देवास में डॉ.अश्विन सोनगरा एवं डॉ.जितेन्द्र राजपूत की ड्यूटी लगाई गई है। इनके प्रभारी अधिकारी नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल को बनाया गया है। इसी तरह शासकीय चिकित्सालय चरक अस्पताल में डॉ.योगेश शाक्य व डॉ.विजय मरमट तथा आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में डॉ.आशीष शर्मा एवं डॉ.अजय अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। इनके प्रभारी अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत को बनाया गया है। उक्त चिकित्सकों का पैनल उपचाररत कोविड मरीजों को रेमडीसिविर इंजेक्शन प्रदान करने हेतु सूची तैयार कर एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी को उपलब्ध करायेंगे ताकि उन्हें उपलब्धता अनुसार आवश्यक संख्या में इंजेक्शन उपलब्ध कराये जा सकें।
ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने वाले चिकित्सकों
एवं स्वास्थ्यकर्मियों पर कड़ी कार्यवाही होगी
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर विगत दिनों 17 डॉक्टर्स एवं 44 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी विभिन्न कोविड हॉस्पिटल्स में लगाई गई है। यह संज्ञान में आया है कि इनमें से बड़ी संख्या में चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा विभिन्न बहाने बनाते हुए ड्यूटी जॉइन नहीं की गई है। कलेक्टर ने ऐसे सभी चिकित्सकों एवं स्टाफ को निर्देश दिये हैं कि वे तुरन्त ड्यूटी जॉइन करें, अन्यथा उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के अलावा महामारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया जायेगा। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ड्यूटी जॉइन नहीं करने वाले डॉक्टर्स एवं स्टाफ की सूची सोमवार सुबह तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
क्रमांक 1276 एचएस शर्मा/जोशी