उज्जैन।जिला स्थापना उज्जैन में पदस्थ *कु. अनिता बाजपेई, विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटी) उज्जैन* का दुखद निधन हो गया है ।कु बाजपेई 17 अप्रैल को कोरोना की चपेट में आ गई थी ,अभी से उनका इलाज चल रहा था इलाज के दौरान 26 अप्रैल की शाम उनका दुखद निधन हो गया निधन से न्याय जगत में को गहरा आघात लगा है ।
Breaking,,,,, कोरोना के इलाज के चलते उज्जैन की महिला जज का दुखद निधन