गर्व से कहो,,,हम उज्जैन में रहते है,,,,,,,डॉ जितेंद्र रायकवार* के द्वारा पिछले 10 वर्षों से निरंतर प्रत्येक जरूरतमंद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श

 उज्जैन। शहर के एक चिकित्सक द्वारा पिछले 10 वर्षों से जिस तरह समाज सेवा की जा रही है उसे हम सैल्यूट करते हैं

*निशुल्क रक्तदान* तथा बेरोजगारों को 

*निशुल्क जॉब* उपलब्ध कराया जा रहा


है गत 10 वर्षों से आज तक लगभग 25000 लोगों से ज्यादा को स्वास्थ्य शिविर एवं देश के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकों के सहयोग से *निशुल्क उपचार* लाभ पहुंचाया है 

सर्वश्रेष्ठ  नेत्र रोग विशेषज्ञ के सहयोग से जरूरतमंद नेत्र रोगी को  *निशुल्क चश्मा*  वितरण  भी कराया जाता है 

साथ ही लगभग 2800 से ज्यादा लोगों को हॉस्पिटल ,स्कूल कॉलेज ,होटल्स कारपोरेट ड्राइविंग आदि कई विभागों में *निशुल्क जॉब* पर लगवाया गया है 

सिर्फ यही नहीं 

डॉक्टर जितेंद्र रायकवार जी द्वारा *कोरोनावायरस*  महामारी के दौरान लगभग 4500 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को घर पर ही प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ  चिकित्सकों द्वारा टेलीफोन के माध्यम से *निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श* सुविधा का लाभ पहुंचाया गया है और यह निरंतर है

   

 

  आर्थिक रूप से कमजोर  प्रत्येक जरूरतमंद एवं असहाय  परिवार को 

 डॉ  रायकवार के माध्यम से 

नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं

नि:शुल्क शिक्षा 

नि:शुल्क रोजगार 

नि:शुल्क  भोजन

आदि 

लाभ पहुंचाना


 जिसके लिए 

 * डॉ जितेंद्र रायकवार 🤝द्वारा समय-समय पर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकों  एवं हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन  किया जाता है

 *डॉ जितेंद्र  रायकवार* स्वयं

*स्वरोजगार प्रदान* करने  के लिए  भी  कार्यरत है 

जिसका लाभ समाज के  सभी जरूरतमंद गरीब बेरोजगार  एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए  हमेशा तैयार है ।

आप सभी बिजनेसमैन और समाजसेवियों से मेरा अनुरोध है आप स्वयं 

इस सराहनीय प्रयास के लिए 

 * डॉक्टर रायकवार*  को  सहयोग करें 

आप किसी जरूरतमंद का *उपचार* करा सकते हैं

 किसी जरूरतमंद को *रोजगार* देने में सहयोग कर सकते हैं 

किसी जरूरतमंद को दो समय का *भोजन प्रदान* कर सकते है

आपको आश्चर्य होगा यह जानकर कि एक समय मैं अकेला था जब मैंने यह कार्य शुरू किया लेकिन मेरे  इस *जनहित  कार्य*  को  सभी ने बहुत सराहा  और आज मेरे साथ प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर हॉस्पिटल कॉर्पोरेट स्कूल कॉलेज आदि के संस्थापक स्वयं है 


जिनके सहयोग से मैं इस कार्य को बहुत आसानी से कर रहा हूं और करता रहूंगा 


धन्यवाद

 डॉ जितेंद्र रायकवार 🤝 *एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर* 

 नारी शक्ति एक नई पहल एनजीओ