127000 मौतें मध्य प्रदेश में हुई इनमें से 80% कॉविड से हुई,,,,,, शमशान और कब्रिस्तान में पहुंची लाशों का रिकॉर्ड प्रदेश सरकार सार्वजनिक करें, इंटरनेट पर डालें ,,,,,,,,,रिकॉर्ड सार्वजनिक होते ही जनता खुद तय करेगी कि कौन झूठ बोल रहा है,,,,,,, मरने वालों को ₹500000 दिया जाए, जिनके पास प्रमाण पत्र नहीं उनसे एफिडेविट लिए जाए,, और भी बहुत कुछ बोला पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने

 




उज्जैन। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज उज्जैन  आए और श्री महाकालेश्वर के दर्शन के अलावा, नूरी खान के घर गए और उनके द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ भी की उन्होंने उसे कोरोना योद्धा बताया, उन्होंने पत्रकारों से बात भी की, मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ उन्होंने अनेक आरोप लगाया उनके मुताबिक,,,,


 मध्यप्रदेश में कोरोना से मरने वालों की सूची सार्वजनिक की जाए उनके नाम  अखबारों में प्रकाशित कीए जाए साथ ही मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक हो।


 मार्च-अप्रैल में 127000 लाशें श्मशान और कब्रिस्तान में पहुंची इनमें से 80% की मौत कोई कोविड-19 से हुई।


 प्रदेश में भाजपा में covid माफिया उभर कर सामने आया है अस्पतालों में बेड से लेकर दवाइयों का ब्लैक किया गया जिसका खुलासा होना चाहिए।


 मध्यप्रदेश में एक भी ऐसा अस्पताल नहीं है जहां ऑक्सीजन से लेकर रेमदेसीविर आसानी से उपलब्ध हो।


 कोरोना से मरने वालों को ₹500000 दिया जाए जिनका नाम रिकॉर्ड में नहीं है, पर कोरोने से ही मौत हुई है उनसे एफिडेविट लेकर मुआवजा दिया जाए क्योंकि रिकॉर्ड सारे फर्जी है ।


मध्य प्रदेश भगवान भरोसे हैं शासन कोरोना की आलोचना से डरा हुआ है।

 

सरकार ने प्रशासन को बंधुआ मजदूर बना रखा है हम उनका भविष्य सुरक्षित रखना चाहते हैं आज के बाद कल भी आएगा।


 कॉविड 19 से मौत के आंकड़ों को मध्यप्रदेश भी छुपा रहा है सरकार मार्च-अप्रैल में जो मौतें हुई है उसका पूरा रिकॉर्ड सार्वजनिक करें ,श्मशान और कब्रिस्तान के रजिस्टर सार्वजनिक करें जिससे अपने आप स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।


 किसकी मौत कोविड-19 से हुई इसका प्रमाण में क्यों दूं सरकार शमशान के रजिस्टर ओपन करें और मेरे बयान का खंडन करें।


 इंटरनेट पर मध्य प्रदेश में हुई मौतों की जानकारी सार्वजनिक करें जनता खुद तय करेगी कि कौन झूठ बोल रहा है।


 सरकार की आलोचना करने वालों को देशद्रोही करार दिया जा रहा है यह ठीक नहीं है।


 6 करोड़ 60 लाख वैक्सीन एक्सपोर्ट किए गए जबकि देश में लोग वैक्सीन लगाने के लिए भटक रहे हैं।


 w h o भी मान रहा है कि सरकार झूठे आंकड़े दे रही है यह देश के लिए शर्म की बात है।


 भारत को पूरे विश्व में बदनाम किया जा रहा है, वायरस चीन से आया यह सब जानते हैं, लेकिन अब वायरस को पूरे विश्व में इंडियन वेरिएंट कोरोना बताया जा रहा है जिससे विश्व में रहने वाले भारतीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


 टेस्टिंग की गति बहुत कम है 500 लोग टेस्ट करवाना चाहते हैं तो 80,,,90 टेस्ट हो रहे हैं।


 मुझे f.i.r. की चिंता नहीं सरकार लाशों के रजिस्टर सार्वजनिक करें झूठ सामने आ जाएगा ।


मैं सरकार के साथ हूं आपदा में पूरी कांग्रेस साथ है पर कालाबाजारी को साथ नहीं देना चाहते।


 हनी ट्रैप की सीडी मेरे पास भी है और मीडिया के पास भी, मैं मध्य प्रदेश को बदनाम नहीं करना चाहता प्रदेश का नाम देश में रोशन हो यह चाहता हूं।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image