कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी,,,,,,,, कलेक्टर ने चरक भवन में बच्चों के लिए वर्तमान में संचालित 15 पी आई सी यू व 60 जनरल ऑक्सीजन बेड कोविड के लिए आरक्षित करने व 60 नए ऑक्सीजन बेड तैयार करने के निर्देश

 


 माधवनगर  में 30 व चरक की पांचवी मंजिल पर 30  नए आई सी यू  बेड वयस्क  कोरोना मरीजो के लिए  तैयार करने के निर्देश दिए

 

 उज्जैन 27 मई ।  कलेक्टर श्री  आशीष सिंह ने आज चरक हॉस्पिटल का दौरा किया तथा इस अस्पताल के प्रथम तल एवं छठी मंजिल का निरीक्षण किया। उन्होंने  निर्देश दिए कि कोरोना की  तीसरी लहर के लिए  अभी से तैयार रहना चाहिए।  कलेक्टर ने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा यह आशंका व्यक्त की गई है कि तीसरी लहर में बच्चे अधिक संक्रमित होंगे।  इस कारण से अभी से तैयारी करके चरक अस्पताल के  प्रथम तल पर  वर्तमान में बच्चों के लिए  संचालित 15 पीआईसीयू बेड 60  ऑक्सीजन बैड  आवश्यकता पड़ने पर कोविड हेतु बच्चों के लिए आरक्षित करने  तथा 60 नए ऑक्सीजन बेड  स्थापित करने के निर्देश दिए । यँहा पर इसके लिए स्थल निरीक्षण किया व आवश्यक संसाधन जुटाने व निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करने व पृथक से एंट्री एग्जिट बनाने  के लिए कहा है।  इसी तरह  वयस्को  के लिए माधवनगर में 30 व चरक की पांचवी मंजिल पर 30 कुल 60  नये आई सी यू बेड   स्थापित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने शिशु रोग विशेषज्ञ से चर्चा कर कोविड-19  शिशु स्पेशल  वार्ड से आने जाने की व्यवस्था एवं सेपरेशन का ध्यान रखते हुए वार्ड तैयार करने के लिए निर्देशित किया है।  निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल ,सिविल सर्जन डॉक्टर पी एन वर्मा  , चरक हॉस्पिटल के कोरोना नोडल  डॉ नीलेश कुमार  चन्देल ,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर यूपीएस मालवीय ,डॉक्टर अंबुज अग्रवाल गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर संगीता पलसानिया ,  डॉ रौनक एलचि  सहित विभिन्न चिकित्सक मौजूद थे .


****


****