उज्जैन। पिछले दो दिनों में जिले में कोरोना के हालात कुछ ठीक होते नजर आ रहे हैं। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 2 दिन में 796 मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे हैं, जबकि 2 दिनों में जिले में 495 मरीज ही नए चिन्हित हुए हैं,,, बुलेटिन की माने तो 2 दिन में शहर में कोई मौत नहीं हुई, एक्टिव केस भी घटकर 2854 रह गए हैं ।पूरे कोरोना काल में जिले में 13602 मरीज पॉजिटिव आए थे ,,उनमें से अब तक ठीक होकर घर पहुंचने वाले मरीजों की संख्या 10605 है। कोरोना पॉजिटिव आने वालों मरीजों का प्रतिशत भी अब घटकर 13 रह गया है अर्थात जांच करवाने वाला अब हर आठवां व्यक्ति पॉजिटिव आ रहा है . पिछले दिनों यह दर 20% तक पहुंच गई थी ।रविवार को कुल 831 जांच में पॉजिटिव आने वालों की संख्या 233 थी इनमें से उज्जैन के 172 तराना के17, बड़नगर के 30, नागदा के 3 , घटिया के 6 और महिदपुर के 5 शामिल है। कोरोना से अब भी परिवार के अनेक सदस्य पॉजिटिव हो रहे हैं, बसंत बिहार के ए सेक्टर में रहने वाले एक ही परिवार के 3 सदस्य, बाबा जयगुरुदेव आश्रम के 3 सदस्य, तारामंडल के समीप रहने वाले पिता और उनकी बेटी, कॉविड केयर सेंटर बड़नगर के 4 कर्मचारी, ऋषि नगर में रहने वाले पति पत्नी, सैफी मोहल्ला के पिता पुत्र, आदर्श नगर में रहने वाले दो भाई और मेडिकल कॉलेज के 3 युवा डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। ऋषि नगर में रहने वाला एक युवा डॉक्टर भी पॉजिटिव आया है। पॉजिटिव आने वाले अन्य में 2 पटवारी एक पुलिसकर्मी कुछ शिक्षक, हेल्थ वर्कर, बैंक कर्मचारी, रेलवे कर्मचारी, टेलीफोन विभाग में काम करने वाले कर्मी और प्रिंटिंग प्रेस संचालक शामिल है।