हर स्तर पर कोरोना रोकनेेे के प्रयाास जारी हैै।
उज्जैन। पिछले 5 दिनों से ऐसा महसूस हो रहा है कि शहर में और उज्जैन जिले में पॉजिटिव आने वालों की संख्या में कमी हुई है लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें तो यह सोच बिल्कुल गलत है ।सोमवार को 1369 जांच में 275 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, अर्थात 20%,,, जिसका सीधा अर्थ यह है कि जांच करवाने वाला हर पांचवां व्यक्ति पॉजिटिव आया है। पॉजिटिव आने वालों की यह दर खतरनाक संकेत दे रही है ।सोमवार को पॉजिटिव आने वालों में उज्जैन के 170, तराना से 21, बडनगर से 33, नागदा से 19 ,घटिया से 7, महिदपुर से 22 और से खाचरोद से 3 केस सामने आए। ग्रामीण क्षेत्रों में 275 में से 105 पॉजीटिव आए हैं, अर्थात 38%,,, ।ग्रामीण क्षेत्रों से पॉजिटिव आने वालों का प्रतिशत धीरे धीरे बढ़कर 38 तक पहुंच गया है ,आने वाले दिनों में यदि ग्रामीण क्षेत्रों पर पैनी नजर नहीं रखी गई तो सर्वाधिक पॉजिटिव आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों से ही रहेंगे।
45 वर्ष तक के पॉजिटिव आने वालों का आंकड़ा भी सोमवार को चौका देने वाला रहा , जिले में 275 पॉजिटिव में से 175 पॉजिटिव मरीज 45 वर्ष तक की उम्र के सामने आए, प्रतिशत के हिसाब से यह लगभग 64% है।
जिले में फिर कोई मौत कोरोना हेल्थ बुलेटिन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं बताई गई, लेकिन मोक्ष धाम में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अनेक शवों का अंतिम संस्कार किया गया , पॉजिटिव आने वालों में ऋषि नगर का दूध डेयरी का मालिक शामिल है। अन्य पॉजिटिव आने वालों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और उनके परिजन शामिल है, शिक्षक, टेलर, बैंक कर्मी, प्रिंसिपल, एई ,पोस्ट ऑफिस कर्मी ,डॉक्टर और मेडिकल शॉप ऑनर के अलावा शहर के दो युवा पत्रकार भी , जिसमें एक की उम्र 37 वर्ष निवासीअलख धाम नगर और दूसरे की उम्र 33 वर्ष निवासी वर्धमान नगर आगर रोड भी कोरोना की चपेट में आए ।पीटीएस में 10 बिस्तरों का अस्पताल कल ही शुरू हुआ, वहां सोमवार को 5 पुलिसकर्मी और उनके परिजनों को भर्ती किया गया। प्रगति नगर में रहने वाले दो पुजारी भी पॉजिटिव आए हैं। आजाद नगर में रहने वाले वरिष्ठ व्यापारी उम्र 77 वर्ष पॉजिटिव आए हैं। बेताल मार्ग पर रहने वाले 53 वर्षीय डॉ, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के दो युवा डॉक्टर, इसी कॉलेज के दो अन्य कर्मचारी संक्रमित हुए हैं ।एक ही परिवार से पॉजिटिव आने वालों का सिलसिला जारी है ,बसंत बिहार से 3 ,प्रगति नगर से दो, वल्लभनगर से दो, नागेश्वर धाम से 3, शिप्रा बिहार कॉलोनी से दो, एस डी ओ क्वाटर उदयन मार्ग से दो, l.p. भार्गव नगर से दो, बख्तावर मार्ग से 3, संजय नगर से दो, महावीर मार्ग से दो, पॉजिटिव आने वाले एक ही परिवार के सदस्य हैं।
मैं भी कोरोना वॉलेंटियर” मैं कोरोना वॉलेंटियर अभियान के तहत निरन्तर जन-जागरूकता की जा रही है
उज्जैन 11 मई। मप्र जनअभियान परिषद अंतर्गत “मैं कोरोना वालेंटियर” अभियान के तत्वाधान में संस्था संकल्प समर्थ ऑर्गेनाईजेशन द्वारा वार्ड 40 में सर्वे कर वेक्सीनेशन स्टाफ से समन्वय किया गया। संस्था की टीम द्वारा लगभग 40 लोगों का वेक्सीनेशन करवाया गया।
गायत्री परिवार से कोरोना वॉरियर संध्या पुरोहित द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों को आवश्यक सामग्री चाय, नाश्ता एवं दवाई, खाना, ब्रेड उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही मरीजों के परिजनों का मनोबल भी बढाया जा रहा है और साथ ही आमजन को वेक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचाया एवं वेक्सीनेशन करवाया। बिना मास्क घूमते, आवश्यक दूरी नहीं रखने पर ‘रोको टोको’ अभियान तहत मास्क लगाने एवं दूरी बनाये रखने हेतु सतत आग्रह किया जा रहा है।
संस्था दिव्यांग फाउंडेशन से कोरोना वालेंटियर एवं वीरेन्द्र चौरडिया द्वारा वार्ड के लोगों में वेक्सीन लगवाने के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। संस्था ‘हम स्वस्थ तो उज्जैन स्वस्थ’ की मुहिम पर कार्य कर रही है एवं संस्था के प्रमोद मोबिया एवं संजय द्वारा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए दिव्यांगजनों की परिस्थिति जानकर उनकी समस्याओं का हल करने का प्रयास किया गया।
राज्य आनंद संस्थान से कोरोना वालेंटियर प्रवीण जोशी एवं सीपी जोशी द्वारा संक्रमित परिवारों के बीच जाकर कोविड-19 की सभी गाईड लाइन का पालन करते हुए उनसे कुशलक्षेम पूछी तथा मास्क, हैंडवॉश, सेनीटाईजर, फल आदि प्रदाय किये गये। वार्ड-9 में कोरोना वालेंटियर आशा सेन एवं सोनू सोलंकी द्वारा वेक्सीनेशन हेतु घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।