दिनांक 24.05.2021 को एक फरियादी द्वारा की रिपोर्ट पर चार आरोपी एवं 02 अपचारी जोकि दीपक अहिरवार मित्र मंडल आदेश ग्रुप से जुड़े हैं, के विरुद्ध अपराध धारा 294, 336, 307, 34,506 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
*पुलिस द्वारा किया गया कार्य*
उक्त घटना के बाद पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री अमरेन्द्रसिह* व नगर पुलिस अधीक्षक नानाखेडा *श्रीमती वंदना चौहान* के निर्देशन में थाना प्रभारी नीलगंगा एवं उनकी टीम को आवश्यक निर्देश देकर आरोपीयो की पतारसी हेतु लगाया गया। उक्त टीम द्वारा घटना दिनांक से ही थाना क्षेत्र में भ्रमण कर आरोपियो की पतारसी करने के लगातार प्रयास किये जा रहे थे ।
इसी तारतम्य मे दिनांक 25.05.2021 को मुखबीर की सूचना पर टीम द्वारा दबीश देकर चार आरोपीगण एवं 02 बालअपचारी जो कि दीपक अहिरवार मित्र मंडल आदेश ग्रुप से जुड़े हैं, को गिरफ्तार किया बाद आरोपीगण एवं बाल अपचारीगण से घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त किये गये।
🔰 *सराहनीय भूमिका*
*थाना प्रभारी नीलगंगा श्री रविन्द्र यादव, उपनिरीक्षक जयंत डामोर, उनि हाकमसिह नायक, सउनि राधेलाल निनामा, सउनि दिनेश वरकडे, कार्यवाहक प्र. आर. 1262 दिग्विजयसिह, आरक्षक राहुल कुशवाह, अनिल पंचोली, अनिल शाक्य, योगेन्द्र सिसौदिया, अनिल सिसोदिया* की सराहनीय भूमिका रही।