रेमडेसीवीर इंजेक्शन का आज दिनांक 3 मई 2021 के वितरण की जानकारी

 चरक , माधवनगर  हॉस्पिटल व आर डी गार्डी  से आज कुल  64  कोरोना  पॉजिटिव मरीज ठीक हो कर घर गए



 उज्जैन 03  मई । कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर एवं पूर्ण स्वस्थ होकर आज विभिन्न शासकीय व अधिग्रहित  अस्पताल से  कुल 64  मरीज डिस्चार्ज होकर घर गए हैं । इनमें से चरक  से  37  ,  माधवनगर से  8   तथा  आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज से  19.मरीज  इस तरह कुल 64  मरीज  स्वस्थ्य हो कर घर गए है । अपर कलेक्टर श्री एस एस  रावत ने यह जानकारी दी ।