प्रशासनिक अधिकारी हर स्तर पर कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं
उज्जैन ।शुक्रवार देर रात जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है ,उज्जैन में फिर 232 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए ,इसके अलावा तराना में 11 बड़नगर में 22 नागदा में 2 2 घटिया में तीन महिदपुर में तीन और खाचरोद में 15 पॉजिटिव मरीज चिन्हित हुए .कुल 308 मरीज उज्जैन जिले में सामने आए हैं इनमें से 76 मरीज ग्रामीण क्षेत्र से है। एक्टिव मरीजों की संख्या 3000 का आंकड़ा पार कर चुकी है, 3021 मरीज अस्पतालों में और होम आइसोलेट होकर अपना इलाज करवा रहे हैं। जिले में अब तक 154 मौत हो चुकी है पॉजिटिव आने वालों में अन्य जिले के21 मरीज 308 मरीजों की सूची में शामिल नहीं है। 1931 जांच में 337 मरीज पॉजिटिव आए इनमें से रिपीट पॉजिटिव आने वालों की संख्या 8 हे.
शहर में बड़ी संख्या में युवा वर्ग कोरोना की चपेट में आ रहा है 308 पॉजिटिव में से 36 स्टूडेंट पॉजिटिव आए इसके अतिरिक्त अशोक नगर में रहने वाले 57 वर्षीय पत्रकार भी संक्रमण के शिकार हो गए, संक्रमित होने वालों में शासकीय विभागों में काम करने वाले कर्मचारी, इंजीनियर ,नगर पालिक निगम के कर्मचारी, आरपीएफ का जवान, महिला पटवारी, 32 वीं बटालियन में काम करने वाला पुलिस का जवान और उसकी पत्नी, बैंक कर्मचारी, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के साथ साथ 2 वर्ष से लगाकर 9 वर्ष तक के 6 बच्चे संक्रमित हुए।
सांदीपनि परिसर में एक ही परिवार के 74 वर्षीय पुरुष के साथ साथ अन्य चार सदस्य जिनकी उम्र 8 वर्ष से लगाकर 46 वर्ष है पॉजिटिव हो गए, एक ही परिवार के 5 सदस्य पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।पॉजिटिव आने वाले अन्य में दशहरा मैदान में एक परिवार के 2 सदस्य ,बसंत बिहार ,औरा पार्क कॉलोनी अलका नगर ,इंदिरा नगर, श्री विशाला, अशोकनगर, ऋषि नगर और महावीर नगर में एक ही परिवार से 2 ,2 सदस्य पॉजिटिव आए। नयापुरा में एक ही परिवार के 3 सदस्य पॉजिटिव आए, बसंत विहार और बुधवारिया क्षेत्र से भी एक ही परिवार के तीन तीन सदस्य पॉजिटिव आए.