उज्जैन ज़िले में आक्सीजन बैंक की सुविधा प्रारंभ,,,इस बैंक हेतु ज़िला प्रशासन के अधिकारियों की पत्नियों के द्वारा राशि संग्रहित कर 5 मशीनें प्रदान की गयीं हैं

  उज्जैन ज़िले में आक्सीजन बैंक की सुविधा प्रारंभ

*ज़िला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के निर्णय अनुसार ज़िले में आक्सीजन बैंक की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। इस सुविधा के तहत कोविड मरीज़ों को आक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर अत्यंत कम किराये पर प्रदान किया जाएगा। 

*ऐसा देखने में आया है कि कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद भी बड़ी संख्या में मरीज़ कई दिनों तक आक्सीजन पर निर्भर रहते हैं। यह सुविधा मात्र ऐसे मरीज़ों हेतु है जो डिस्चार्ज के बाद भी आक्सीजन निर्भरता की समस्या से ग्रसित हैं। 

*इस हेतु मरीज़ के परिजन 9329606823 नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।माँग के प्राप्त होते ही तत्काल टीम घर पर पहुँच कर मरीज़ की स्थिति तथा अस्पताल के डिस्चार्ज के काग़ज़ देखकर मशीन घर पर ही उपलब्ध कराएगी। साथ ही टीम के द्वारा प्रयोग का तरीक़ा तथा आवश्यक सावधानियाँ भी बतायी जाएँगी। 

*अधिकतम 10 दिनों हेतु यह मशीन मरीज़ को 50 रुपए प्रतिदिन के किराए पर दी जाएगी। 

*इस बैंक हेतु ज़िला प्रशासन के अधिकारियों की पत्नियों के द्वारा राशि संग्रहित कर 5 मशीनें प्रदान की गयीं हैं।


ऑक्सीजन बैंक  हेतु  5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किये 


उज्जैन 11 मई। जिला प्रशासन के अधिकारियों की पत्नियों द्वारा राशि संग्रहित कर आज ऑक्सीजन बैंक के लिए पांच कंसंट्रेटर मशीनें  मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेंट की गई। उक्त  मशीन  श्रीमती कथा कार्तिकी  सिंह एवं श्रीमती अंजू शुक्ला द्वारा  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर  खंडेलवाल को भेंट की गई। उल्लेखनीय है कि ऑक्सीजन  बैंक से ऑक्सीजन मशीन जरूरतमंद मरीजों को परीक्षण के उपरांत तुरंत उपलब्ध करवाई जाएगी । यह मशीन 10 दिनों  हेतु ₹50 प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर दी जाएगी ।


****