चरक , माधवनगर हॉस्पिटल , आर डी गार्डी व अमलतास से आज कुल 81 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो कर घर गए

 

 उज्जैन 11मई । कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर एवं पूर्ण स्वस्थ होकर आज विभिन्न शासकीय व अधिग्रहित  अस्पताल से  कुल 81  मरीज डिस्चार्ज होकर घर गए हैं । इनमें से चरक  से 38  ,माधवनगर से  13  ,  आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 04  मरीज   तथा अमलतास से  26   इस तरह कुल 81   मरीज  स्वस्थ्य हो कर घर गए है । अपर कलेक्टर श्री एस एस  रावत ने यह जानकारी दी ।


माधव नगर अस्पताल में व्यवस्थाएं भी अच्छी हैं और इलाज भी अच्छा -कौशल्याबाई*



 उज्जैन निवासी 50 वर्षीय कौशल्याबाई कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण के कारण माधव नगर अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती हुई थी। उन्होंने बताया कि माधव नगर अस्पताल में व्यवस्थाएं भी अच्छी हैं और इलाज भी बहुत अच्छा है। यहां के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ द्वारा इलाज के दौरान उनका बहुत ख्याल रखा गया।


अच्छे उपचार की ही बदौलत कौशल्याबाई कुछ ही दिनों में स्वस्थ महसूस करने लगी तथा आज माधव नगर अस्पताल से वे उपचार के बाद अपने घर खुशी-खुशी लौटी। उन्होंने अस्पताल के स्टाफ और चिकित्सकों का हृदय से आभार व्यक्त किया है।


क्रमांक 1501​ अनिकेत/जोशी

Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
पुलिस सामुदायिक भवन देवास रोड उज्जैन में साईं स्पर्श सुपर स्पेशलिटी परीक्षण एवं परामर्श शिविर
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image