टीकाकरण हेतु स्लॉट प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक ओपन रहेंगे

 


उज्जैन 25 मई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल द्वारा जानकारी दी गई कि कोविड टीकाकरण के लिये 18 से 45 वर्ष के हितग्राहियों का पंजीयन कोविन एप एवं आरोग्य एप के माध्यम से किया जा रहा है। उज्जैन जिले के स्लॉट का शेड्यूल करने के लिये रविवार, मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को पोर्टल से बुकिंग हेतु स्लॉट प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक ओपन रहेंगे, जिससे हितग्राही अपने स्लॉट बुक कर सकेंगे।

वैक्सीनेशन से संबंधित समस्याओं के लिए हेल्पलाइन जारी


 उज्जैन 25 मई . कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर कोविड वैक्सीनेशन संबंधित समस्या एवं अन्य जानकारी के लिए हेल्पलाइन जारी की गई है। हेल्पलाइन का नंबर 7067711995 है ।हेल्पलाइन प्रातः 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संचालित होगी । इस हेल्पलाइन पर वैक्सीनशन सेंटर , वैक्सीनेशन का टाइमिंग व दिन तथा 18 से 44 साल की आयु वर्ग के लिए जारी होने वाले ऑनलाइन स्लॉट्स के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।यह जानकारी उपायुक्त नगर निगम श्रीमती कल्याणी पांडे द्वारा दी गई.

***