असली देवदूत,,,,,,,, सिविल सर्जन डॉ वर्मा ने ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजो के ऑपरेशन हेतु निजी एण्डोस्कोप मशीन उपलब्ध कराई

 





    उज्जैन 22 मई । ब्लैक फंगस  उज्जैन जिले में प्रकोप बढ़ रहा है। इसके लिए जिला चिकित्सालय में  फंगल ओ टी  स्थापित किया जा रहा है।  इस  ओ टी के लिए एंडोस्कोप  व अन्य सर्जरी इंस्ट्रूमेंट की आवश्यकता थी । सरकारी खरीद के आदेश हो चुके है किंतु सामग्री उपलब्ध होने में  कुछ समय लग रहा है।  इसलिए सिविल सर्जन डॉक्टर पी एन वर्मा ने जो कि खुद ईएनटी सर्जन है अपने पास रखे हुए एंडोस्कोपी सर्जरी इंस्ट्रूमेंट जिनकी कीमत लगभ दस लाख   है  जिला  अस्पताल में सर्जरी के लिए दिए हैं। जब तक कि ब्लैक फंगस का प्रकोप चल चलेगा इंस्ट्रूमेंट सर्जरी के काम आते रहेंगे। डॉक्टर पी एन वर्मा ने कहा कि इंस्ट्रूमेंट को  आज परीक्षण करके तैयार कर लिया गया है।  साथ ही  वार्ड में ऑपरेशन थिएटर भी लगभग पूर्णता की ओर है। आगामी दो दिनों में फंगल इंफेक्शन वाले मरीजों के ऑपरेशन यहां होने लगेंगे । उन्होंने बताया कि वर्तमान फंगल ओपीडी में परीक्षण कर दो व्यक्तियों को भर्ती भी किया गया है।  डॉक्टर पी एन वर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में के एफ वार्ड में पोस्ट कोविड वार्ड  स्थापित कर दिया गया है। साथ ही  जिला अस्पताल की ओपीडी में पोस्ट कोविड मरीजो  के लिए हेल्प डेस्क  भी संचालित की जा रही है। डॉक्टर पी एन वर्मा ने बताया कि उनके पास रखे हुए इंस्ट्रूमेंट यदि आमजन के काम आ जाएंगे तो निश्चित रूप से उन्हें इस बात का संतोष होगा कि इस भीषण संकट के समय उनके द्वारा निजी तौर पर कुछ योगदान किया गया।