टीकाकरण के लिए गई टीम पर जानलेवा हमला, जान बचाकर भागे अधिकारी

 




उज्जैन। टीकाकरण के लिए उन्हेल के पास माली खेड़ी गांव में पारसी मोहल्ले में पहुंची टीम पर 50 से अधिक लोगों ने हमला कर दिया ,हमले में सहायक सचिव के पति शकील मोहम्मद कुरैशी को गंभीर चोट आई है, ड्राइवर की सूझ भुझ से बाकी लोग सुरक्षित रहे, टीकाकरण करने गई टीम में तहसीलदार ,पटवारी ,सहायक सचिव ,आशा कार्यकर्ता मौजूद थे ।बताया जाता है कि जब टीम मौके पर पहुंची तो 50 से अधिक लोगों ने डंडे ,पाइप लकड़ी और कुछ के हाथ में तलवार भी थी ,,,उन्होंने टीम पर हमला कर दिया, जिस गाड़ी में टीम गई थी उसके ड्राइवर ने बाकी लोगों को सुरक्षित गांव से बाहर निकाला। मौके पर सूचना मिलने के बाद पुलिस भी पहुंची समाचार लिखने तक पुलिस हमला करने वालों की तलाश कर रही है।