अब देवास की बेटी ने मामा जी से मांगे इंजेक्शन,,,,,, मां कैंसर पीड़ित और बड़ी बहन मानसिक रोगी, बाप का रो-रो कर बुरा हाल

 


मध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस के इंजेक्शनो को लेकर अफरा तफरी का माहौल है,अब देवास की 22 वर्ष की बिटिया ने मामा जी से अपील की है कि उसकी जान को ब्लैक फंगस है खतरा है, एक वीडियो जारी कर उसने मार्मिक अपील करते हुए इंजेक्शन उपलब्ध करवाने की मांग की है ,बिटिया का कहना है कि इंजेक्शन के बगैर मेरी तबीयत खराब हो रही है और सही से इलाज नहीं हो पा रहा है। बी फार्मा के अंतिम वर्ष की पढ़ाई करने वाली देवास की इस छात्रा पर पहले से ही मुसीबतों का पहाड़ टूटा है ,बेटी की मां कैंसर से पीड़ित है और बड़ी बहन मानसिक रोगी,,,, ऐसे में पूरे परिवार की आस सिर्फ इस बेटी पर टिकी है, लेकिन ब्लैक फंगस के जानलेवा रोग ने परिवार को बुरी तरह तोड़ दिया है ।

क्या है मामला 

दरअसल देवास में रहने वाली स्नेहा गुप्ता उम्र 22 वर्ष, पिता का नाम अजय गुप्ता और पिता का मोबाइल नंबर 70 00 349 782 है ,स्नेहा कोरोना से पीड़ित होने के बाद ठीक तो हो गई लेकिन ब्लैक फंगस ने उसकी आंखों की रोशनी छीन ली ,एक आंख से नहीं दिखने के बाद उसे उसके पिता ने इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती तो करा दिया लेकिन महंगे इंजेक्शन की मार ने पिता पुत्र की जिंदगी में मौत का जहर घोल दिया। बॉम्बे हॉस्पिटल के रूम नंबर 10 10 में भर्ती बेटी को 5 इंजेक्शन लगाए जा चुके हैं ,लेकिन पिता का कहना है कि उसे अभी और 40 इंजेक्शन की आवश्यकता है पिता पुत्री ने सयुक्त vdo जारी कर

“Amphotericin b 100 mg “injection.... की उपलब्धता पर न सिर्फ सवाल उठाए बल्कि जान की भीख भी मांगी है। पिता ने इस प्रतिनिधि से रोते हुए कहा कि अगर मेरी बेटी को 40 इंजेक्शन नहीं मिले तो वह हमेशा के लिए अंधी हो जाएगी, उन्होंने बताया कि बिटिया को 6 इंजेक्शन प्रतिदिन लगना है लेकिन सरकार ने 2 दिन पहले एक इंजेक्शन उपलब्ध करवाया था, उसके बाद आज 2 दिन हो गए इंजेक्शन नहीं मिला , उन्होंने यह भी बताया कि बॉम्बे हॉस्पिटल में 31 मरीज भर्ती है लेकिन अस्पताल से उन्हें बताया गया कि सिर्फ 23 इंजेक्शन मिले हैं, ऐसे में बेटी का इलाज और उसकी जिंदगी कैसे बचेगी यह तो सरकार ही बताएं।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
यह कहा पत्रकारों से कलेक्टर ने,,,,,,,,
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा