तेज आंधी के साथ ओले भी गिरे, कई पेड़ गिरे
उज्जैन। आज शाम को तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इसके साथ ही ओले गिरने की भी सूचनाएं है। तेज आंधी के कारण कई पेड़ धराशाई हो गए। मकानों की छत के चद्दर उड़ने के भी समाचार है। अभी भी तेज बारिश का दौर जारी है।
एहतियात के तौर पर बिजली भी बंद
मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने तेज बारिश और आंधी के चलते बिजली की सप्लाई रोक दी है। बड़ी लाइनों का प्रवाह भी रोका है। फिलहाल शहर और आसपास का क्षेत्र अंधकार में डूबा है।
भारी आंधी तूफान के कारण समाधव नगर कोविड-19 ताल की कैंटीन के ऊपर इमली और नीम का पेड़ गिरा, साइन बोर्ड के कैंटीन के ऊपर गिरने से कैंटीन धराशाई 5 लोगों की जान जाते-जाते बची दो मासूम बच्चे भी कैंटीन में थे मौजूद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचने का इंतजार विगत 1 घंटे से हो रही है मूसलाधार बारिश जगह-जगह आंधी आंधी तूफान होने से नुकसान की खबरें आ रही है