भाजपा का कद्दावर नेता,,, होलसेल दवा बाजार का बड़ा व्यापारी,,,,, अंडमान निकोबार जाने वाला एयरफोर्स का जवान,,,,,,, और बड़ी संख्या में शासकीय कर्मचारी पॉजिटिव आए


उज्जैन। 18 मई कोरोना पॉजिटिव आने वालों की दर अचानक गिर कर 7.5 प्रतिशत पहुंच गई 1990 जांच में कुल 151 पॉजिटिव मरीज सामने आए इनमें शहरी क्षेत्र के 81 मरीज और ग्रामीण क्षेत्र से 70 मरीज सामने आए। प्रतिशत के हिसाब से शहर में 53 . 64  ग्राम में 46. 35 प्रतिशत मरीज सामने आए. रिपोर्ट से स्पष्ट है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है .18 मई को ग्रामीण क्षेत्र से  46 .35 प्रतिशत मरीज सामने आए अर्थात ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आने वाले मरीजों की संख्या शहरी क्षेत्र से सामने आने वाले मरीजों की संख्या के लगभग बराबर पहुंच रही है. आने वाले दिनों में हो सकता है कि शहरी क्षेत्र के मरीज कम हो जाए और ग्रामीण क्षेत्र के मरीज बढ़ जाए. पॉजिटिव आने वाले मरीजों की दर भले ही 7.5 प्रतिशत पहुंच गई हो ,लेकिन मरने वालों की संख्या अभी भी हैरान कर रही है। 18 मई को उज्जैन निवासी 40 वर्ष के व्यक्ति की मौत हो गई इसे 14 मई को भर्ती किया गया था ।इसी प्रकार तराना निवासी 78 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जिसे 16 मई को भर्ती किया गया था ।उज्जैन निवासी 54 वर्ष के व्यक्ति की भी मौत हो गई इससे 5 मई को भर्ती किया गया था।

पॉजीटिव आने वालों में दवा बाजार का एक बड़ा व्यापारी शामिल है, इस व्यापारी के पॉजिटिव आने से होलसेल दवा बाजार में अनेक व्यापारी सतर्क हो गए। इसके अतिरिक्त अंडमान निकोबार में 18 मई को ड्यूटी पर जाने वाला एयरफोर्स का जवान,  उम्र 28 वर्ष निवासी तराना की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई ।बात करने पर उसने बताया कि वह कभी घर से बाहर नहीं निकला , ड्यूटी पर जॉइनिंग करने से पहले नेगेटिव रिपोर्ट के लिए जांच करवाने उज्जैन आया था, उसे आशंका है कि जांच करवाने के दौरान ही वह किसी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आया जिससे उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई । पॉजिटिव आने वालों में पुलिस के 3 जवान शामिल है जो एस ए एफ बिल्डिंग में रहते थे ,नागदा के ग्रासिम स्टाफ कॉलोनी के एक ही परिवार के 3 सदस्य भी पॉजिटिव आए हैं,  सिहस्त मेला प्राधिकरण से जुड़े और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता जोकि बसंत विहार कॉलोनी में रहते हैं स्वयं और उनकी पत्नी पॉजिटिव आई है। आर्मी में काम करने वाला जवान हेल्थ वर्कर शासकीय विभागों में काम करने वाले 10 से अधिक कर्मचारी अधिकारी और आशा वर्कर भी पॉजिटिव आए हैं।