उज्जैन से करीब 50 किमी दूर पति पत्नी और वो का हाई वोल्टेज फैमली ड्रामा से हंगामा मच गया , दरअसल नागदा निवासी आनंद जोशी की पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका को एक घर में पकड़ लिया। जिसके बाद पत्नी किरण जोशी अपनी बहन के साथ भारत कॉमर्स के उस मकान पर पहुची जहाँ उसका पति अपनी प्रेमिका के साथ मौजूद था| बाहर से ताला लगा हुआ होने पर पत्नी ने बिरलाग्राम पुलिस को सूचना दी वहां से थाना प्रभारी ने एस आई योगिता उपाध्याय को मौके पर भेजा| प्रधान आरक्षक पुष्पराज,आरक्षक जितेंद्र सेंगर,प्रकाश यादव,दीपक पाल द्वारा मकान का ताला तुड़वाया और अपने साथ दोनो प्रेमी जोड़ों को बाहर लाने लगे इस बिच आनंद जोशी की पत्नी किरण ने अपने ही पति पर लकड़ी से वार कर दिया , जिसके बाद पति पत्नी दोनों में मारपीट हो गयी। आनंद को ले जाने के बाद प्रेमिका मुमताज को भी पुलिस बाहर लायी और इसके बाद किरण जोशी और उसकी बहन के साथ एक अन्य परिजन तीनो ने मुमताज की जमकर पिटाई कर दी।
पत्नी का आरोप , पहले उज्जैन में भी पकड़ा चुके है दोनों
नागदा के बिरलाग्राम थाना मे रहने वाली पत्नी ने गुरुवात रात अपने पती को प्रेमिका के साथ एक मकान पर रंगरेलिया मनाते पुलिस कि मदद से रंगेहाथो पकड़ा| आरपी की पत्नी किरण ने बताय की बिरलाग्राम G ब्लॉक मे रहते है मेरे पति नंद जोशी उम्र 55 वर्ष जो कि ग्रेसिम आगजली डिपार्टमेंट में कार्य करता है अपनी ड्यूटी का बहाना कर घर से 2 बजे निकले थे। लेकिन फैक्ट्री पहुंचने से पहले अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए वह अपने मित्र के घर ले गया जहां पर दोनों को कमरे छोड़ बाहर से ताला लगा कर कथित मित्र चला गया| जिसके बाद वंहा हंगामा मच गया , किरण जोशी ने आरोप लगाया की उक्त महिला के कारण पति कई बार घर में मारपीट करता है।
मामला दर्ज नहीं हुआ
बिरला ग्राम थाना प्रभारी हेमंत जादौन ने बताया की फिलहाल किसी पर भी मामला दर्ज नहीं किया गया है , मामला जांच में लिया है।