अशोक शाह के निधन से प्रिंटिंग प्रेस व्यवसाई स्तब्ध, कोरोना का चल रहा था इलाज,,, परिवार के अन्य सदस्य संक्रमित है

 



उज्जैन।आज शहर की प्रिंटिंग व्यवसाय की दो बड़ी शख्सियत श्री लालचन्द जी रांका(मारुति आफसेट)एवम श्री अशोक जी शाह (आकृति आफसेट, शाह प्रेस)का दुखद निधन हो गया।अशोक शाह कोरोना पॉजिटिव होकर पिछले कई दिनों से अपना इलाज करवा रहे थे उनके परिवार के अनेक सदस्य कोरोना पॉजिटिव है, श्री शाह शहर के जाने-माने उद्योगपति होने के साथ-साथ बेहद मिलनसार थे उनके निधन से प्रिंटिंग प्रेस जगत स्तब्ध है।