उदयन मार्ग पर एक ही परिवार के चार सदस्य पॉजिटिव,,,,, बड़ा गणेश मंदिर के पुजारी,,,,,, पुलिस लाइन में रहने वाले युवा पुलिसकर्मी और उनके परिजन पॉजिटिव आए

 



उज्जैन। शनिवार को जिले में फिर 286 पॉजिटिव मरीज सामने आए, इनमें से 220 उज्जैन शहर से एवं 66 मरीज ग्रामीण क्षेत्र से सामने आए। 1845 जांच में 286 मरीज सामने आने के बाद पॉजिटिव मरीज का की दर 15 . 5 प्रतिशत बनी हुई है ।जिले में अब एक्टिव केस 3000 का आंकड़ा पार कर चुके हैं, पुलिस विभाग से लगातार पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी है, पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मी और उनके परिजन बड़ी संख्या में पॉजिटिव आए हैं। शनिवार को 32 वीं बटालियन का सिपाही उम्र 22 वर्ष, बीएसएफ का जवान उम्र 25 वर्ष ,पुलिस लाइन में रहने वाले जवान और उनके परिजन उम्र 36 वर्ष, 62 वर्ष, 57 वर्ष और 36 वर्ष के अलावा पुलिस लाइन में ही रहने वाले 27 और 32 वर्ष के दो युवक और 21 वर्षीय एक युवती पॉजिटिव आई, पॉजिटिव आने वालों में 39 वर्षीय और 60 वर्षीय भेरूगढ़ जेल का कैदी शामिल है ,जेल का ही एक डॉक्टर भी पॉजिटिव आया है इसके अतिरिक्त उदयन मार्ग पर रहने वाले एक परिवार के चार सदस्य जिनमें तीन महिलाएं उम्र 69, 16 34 और एक पुरुष 20 वर्ष का शामिल है। शनिवार को पॉजिटिव आने वाले छात्रों का आंकड़ा 35 से अधिक था। 6 महीने का एक बच्चा भी संक्रमित हुआ है। इसके अलावा हेल्थ वर्कर , महानंदा नगर में रहने वाली महिला प्रोफेसर,  मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव,  बड़ा गणेश मंदिर के पुजारी और उनकी पत्नी,  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,  नगर पालिक निगम कर्मचारी,  अलग-अलग बैंक के तीन कर्मचारी , कोर्ट में काम करने वाली 31 वर्षीय महिला भैरव गढ़ क्षेत्र का एक युवा डॉक्टर संक्रमण की चपेट में आया है।