चिंतामन गणेश मंदिर के पुजारी सहित शहर के वरिष्ठ डॉक्टर पॉजिटिव आए

 उज्जैन। बुधवार को उज्जैन जिले में सर्वाधिक 410 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए पॉजिटिव आने वालों में उज्जैन शहर के 299 मरीज शामिल है इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों से 111 मरीज सामने आए 2 मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 154 पर पहुंच गया है थोड़ी सी राहत की बात यह है कि 250387 जांच में अब तक 1469 पॉजिटिव मरीज सामने आए, प्रतिशत के हिसाब से देखा जाए तो अब तक हुई जांच में 5.9 प्रतिशत पॉजिटिव मरीज आए हैं। बुधवार को 2900 एक्टिव केस थे।

पॉजिटिव आने वालों में चिंतामन गणेश मंदिर के 52 वर्षीय पुजारी और क्षीर  सागर पर रहने वाले एक वरिष्ठ डॉक्टर शामिल है ।ऋषि नगर एक बार फिर हॉटस्पॉट बन कर सामने आया है। बुधवार को 18 नए मरीज सामने आए हैं ,वसंत विहार में भी लगातार पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। साईं विहार कॉलोनी में एक ही परिवार के तीन सदस्य , अब्दालपुरा में 2 सदस्य, गायत्री नगर में 3 सदस्य, सिंधी कॉलोनी में 2, सदस्य अशोक नगर में 2 ,सदस्य कृष्णा पार्क में 2 सदस्य महानंदा नगर में 2 सदस्य ,कमल कॉलोनी में 2 सदस्य ,बसंत बिहार में 2 सदस्य ऋषि नगर में 2 सदस्य पॉजिटिव आए। इधर आज 18 वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकारों को टीका लगाया गया।



ऑक्सीजन टैंकर अधिग्रहित 


उज्जैन  कलेक्टर श्री आशीष  सिंह ने आदेश जारी कर कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन आपूर्ति को निर्बाध  रखने के लिए नवदीप कारपोरेशन नागदा के द्वारा अनुबंधित कर उपयोग में लिया जा रहे  ऑक्सीजन  टैंकर क्रमांक जीजे 38 T 0470 को आगामी  आदेश तक अधिग्रहित कर लिया है। इस अधिग्रहण से प्राथमिकता से लिक्विड ऑक्सीजन की व्यवस्था अन्य जगहों से परिवहन कर की जा सकेगी ।