BREAKING,,,,,,आज 2041 जांच में सिर्फ 41 पॉजीटिव आए,,,, माधव नगर में ग्रामीण क्षेत्र के 546 जांच में एक भी पॉजिटिव नहीं आया

 



उज्जैन। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज 2041 जांच में मात्र 41 पॉजिटिव मरीज सामने आए माधव नगर अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्र के 546 नागरिकों की जांच में एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया सभी नेगेटिव आए वही माधव नगर में ही शहरी क्षेत्र के 688 नागरिकों की जांच में मात्र 11 पॉजिटिव सामने आए। ऋषि नगर क्षेत्र में एक ही परिवार में 2 सदस्य पॉजिटिव आने के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज का एक 40 वर्षीय युवा कोरोना की चपेट में आया है।