पिता की मौत के 7 दिन बाद पुत्र की भी मौत, खबर जिसने सुनी स्तब्ध रह गया,,,,,, प्रिंटिंग जगत में गहरा शोक

 


उज्जैन। कोरोना पॉजिटिव आने वालों की संख्या भले ही सीमित हो गई हो लेकिन शहर के अनेक परिवारों में एक से अधिक सदस्यों की मौत कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हुई, नई पेठ मैं प्रिंटिंग और पैकेजिंग उद्योग चलाने वाले अशोक शाह की मृत्यु 26 मई को कोरोना के इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई थी, 7 दिन बाद आज उनके पुत्र अंकित शाह की भी मौत कोरोना के इलाज के चलते हो गई है, परिवार में एक के बाद एक दो मृत्यु होने के बाद शोक है, नई पेठ में एक ही परिवार में 2 सदस्यों की मौत के बाद सन्नाटा है ।पिता-पुत्र दोनों ही बेहद मिलनसार और शहर के सफल व्यवसाई थे,नई पेठ व्यापारी एसोसिएशन ने इस दुखद मृत्यु पर शोक जताया है एसोसिएशन के विजय अग्रवाल ने एक ही परिवार में 7 दिन में 2 मौत होना दुर्भाग्यपूर्ण बताया और परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि शाह परिवार पिछले 40 वर्षों से भी अधिक समय से क्षेत्र में व्यवसाय कर रहे थे और बेहद मिलनसार परिवार के रूप में इस परिवार की गिनती होती रही है, प्रिंटिंग के क्षेत्र में सबसे पहले ऑफसेट मशीन लगाने वाले और बाद में पैकेजिंग के व्यवसाय में कदम रखने वाले शाह परिवार में जो क्षति हुई है उसकी पूर्ति संभव नहीं है, उल्लेखनीय है कि परिवार के अनेक सदस्य कोरोना की चपेट में आने के बाद अब भी अपना इलाज करवा रहे हैं.



Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image