उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव जी द्वारा उज्जैन नगर के
22 बैण्ड संचालको को 1,10,000 की राशि स्वीकृत
उज्जैन 15 जून । विश्व व्यापी कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लाक डाउन के कारण इस वर्ष शादी-विवाह व अन्य मांगलिक कार्यो के ना होने के साथ प्रशासन द्वारा लगाए धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध के कारण बेण्ड व्यवसायियों को अत्यन्त आर्थिक संकट से गुजरना पड रहा था।
बेण्ड व्यावसायीयों ने जिले के प्रभारी मंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत
कराया। उच्च शिक्षा मंत्री मा. डा. मोहन यादव द्वारा उज्जैन बेण्ड एसोसिएशन उज्जैन के निवेदन पर उज्जैन नगर में बेण्ड संचालन करने वाले प्रति संचालक 5000-5000 की आर्थिक सहायता अपनी स्वैच्छानुदान निधि से स्वीकृत की गई है।
जिसमें न्यू महावीर बैण्ड, फ्रीगंज, श्री राजदरबार बैण्ड, मक्सी रोड, झन्कार बैण्ड मालनवासा, क्षिप्रा मधुरम बैण्ड अंकपात मार्ग, न्यू जनता बेण्ड जून सोमवारिया, इण्डियन बैण्ड निजातपुरा, बालाजी बैण्ड अंकपात मार्ग, महावीर बैण्ड पटनी बाजार, श्री गोपाल कृष्ण बैण्ड काजीपुरा, मंगलम बैण्ड गुदरी चैराहा, डायमण्ड बैण्ड हरिफाटक रोड, श्री पारस बैण्ड जूना सोमवारिया, आर.के. बैण्ड अवन्तिपुरा, रामकृष्ण बैण्ड दरगाह मण्डी, भारत बैण्ड बेगम बाग काॅलोनी, महावीर बैण्ड नरवर, श्री कृष्ण मालवा बैण्ड गुदरी चैराहा, न्यू राम दरबार बैण्ड शहीद पार्क, श्री महाकाल बैण्ड मक्सी रोड, जय भारत बैण्ड गुदरी बाजार, महादेव बेण्ड़ सेठी बिल्डिंग फ्रीगंज, उज्जैन आदि सम्मिलित है।
बेण्ड़ एसोसिएशन की ओर से मंत्री जी की सहृदयता के प्रति कृतज्ञयता ज्ञापित की गई। सहृदयता प्राप्त होने पर बेण्ड संचालकों में हर्ष व्याप्त है ।