शराब के अवैध परिवहन में लिप्त वाहन को किया राजसात व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्ति देगा ३ माह तक थाने पर हाजिरी*




आगर-मालवा - सहा. जिला मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया *केस १.* दिनांक ३०-१२-१९ को आबकारी उप निरीक्षक को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई जिस पर आबकारी उप निरीक्षक एसएस रघुवंशी बल सहित बोरखेड़ा आसंध्या  मार्ग पर आसंध्या स्कूल थाना बड़ौद के पास पहुचें तभी वहा मोटर साईकल क्रं. एमपी १३ डीजेड १५४१ पर दो व्यक्ति दिखे जिसमें से एक आबकारी पुलिस को देख कर भाग गया, तथा दूसरे को पकड़कर उसका नाम पता पुछने पर सुरेश पिता मानसिंह जाति सौध्या उम्र ३० साल नि. बेलवाड़ी थाना झार्डा जिला उज्जैन होना बताया गया, तलाशी आदि लेने पर वाहन पर बंधे प्लास्टिक के बोरे में देशी मदिरा प्लेन की ६ पेटी प्रत्येक पेटी में ५०-५० क्‍वाटर कुल ५४ बल्क लीटर अवैध रूप से परिवहन करते पाये जाने पर जप्ति गिरफ्तारी की कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किया, जप्तशुदा वाहन एवं शराब के राजसात हेतु प्रतिवेदन जिला आबकारी अधिकारी बीएम दांगी द्वारा कलेक्टर आगर की ओर प्रेषित किया गया, जिस पर कलेक्टर आगर द्वारा सुनवाई उपरांत वाहन मोटर साईकल क्रं. एमपी १३ डीजेड १५४१ एवं देशी मदिरा प्लेन ३०० क्‍वाटर को राजसात किये जाने संबंधी आदेश पारित किये गए । 

*केस २.* अमित ऊर्फ इल्लू पिता करण नरवाल उम्र ३१ साल नि. अयोध्या  बस्ती आगर थाना कोतवाली आगर जिला आगर मालवा जो कि वर्ष २०१२ से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है, इसके विरूद्ध थाना आगर पर नकबजनी, अश्लील गालियां देने, जान से मारने की धमकी देने, अवैध शस्‍त्र रखने, जुआ खेलने, मारपीट कर झगड़ा करने संबंधी अपराध हुए, परंतु फिर भी इसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगने से पुलिस अधीक्षक आगर मालवा द्वारा अनावेदक के विरूद्ध जिला आगर मालवा एवं उसके सीमावर्ति जिलों से निष्कासन हेतु प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी आगर मालवा की ओर प्रेषित किया । सुनवाई उपरांत जिला दण्डािधिकारी आगर मालवा श्री अवधेश शर्मा द्वारा अनावेदक अमित ऊर्फ इल्लू को ३ माह तक प्रत्येक रविवार को थाना आगर पर उपस्थित होकर हाजिरी देने का आदेश पारित किया ।

                           सहा. जिला      मीडिया प्रभारी 

              आगर-मालवा, (म.प्र.)

Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
यह कहा पत्रकारों से कलेक्टर ने,,,,,,,,
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा