कहीं रेड कारपेट बिछाया तो किसी केंद्र पर पुरस्कार देने की घोषणा, टीकाकरण के लिए उत्सव जैसा माहौल

 




उज्जैन। नगर के झोन -6 में वेद नगर स्थित आदर्श टीकाकरण केंद्र आनन्द भवन में बैठक के लिए सोफे एवं कालीन व आकर्षक फ़र्नीचर लगवाकर साज-सज्जा की गई है। यही नहीं परिसर के बाहर उत्सव का माहौल तैयार किया गया है।


ग्राम डेंढिया व मेंढिया में आदर्श टीकाकरण केन्द्र स्थापित, वेक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों के लक्की ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कार दिया जायेगा*


उज्जैन 20 जून। उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 21 जून को होने वाले टीकाकरण के महाअभियान को लेकर अत्यधिक उत्साह है। अलग-अलग क्षेत्रों में आदर्श टीकाकरण केन्द्र बनाया जा रहे हैं और टभ्का लगवाने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिये लक्की ड्रॉ का आयोजन भी किया जा रहा है। उज्जैन जनपद के ग्राम डेंढिया एवं मेंढिया में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सावित्री नरेन्द्र पारेवाल ने अपने यहां अनूठी योजना प्रारम्भ करते हुए वेक्सीन लगवाने वाले सभी महिला एवं पुरूषों को लक्की ड्रॉ के माध्यम से आकर्षक पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुरस्कार में व्यक्तियों को प्रेशर कुकर, ओवन, टिफिन, घड़े एवं अन्य प्रकार के बर्तन लक्की ड्रॉ में खुलने पर दिये जायेंगे।

यहां पर टीकाकरण केन्द्र को आकर्षक गुब्बारों एवं सजावटी वस्तुओं से सजाया गया है तथा टीकाकरण के फायदे बताने वाले पोस्टर्स लगाये गये हैं। टीकाकरण केन्द्र पर इंट्री के लिये भव्य गेट का निर्माण किया गया है। सरपंच श्रीमती पोरवाल ने बताया कि यह सब कार्य उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मार्गदर्शन में किया गया                              *ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण महाअभियान के लिये 272 केन्द्र स्थापित*


उज्जैन 20 जून। टीकाकरण का महाअभियान 21 जून को प्रात: 9.30 बजे से सभी टीकाकरण केन्द्रों पर एक साथ प्रारम्भ होगा। उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को अपने ग्राम में या ग्राम के निकट टीका लगवाने के लिये सुविधा उपलब्ध हो, इसके मद्देनजर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर 272 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इन टीकाकरण केन्द्रों पर 18+ के सभी व्यक्ति बिना किसी रजिस्ट्रेशन के जाकर टीका लगवा सकते हैं। स्थापित टीकाकरण केन्द्रों में बड़नगर तहसील में 54, नागदा-खाचरौद तहसील में 66, उज्जैन ग्रामीण में 25, तराना में 37, घट्टिया में 30 व महिदपुर में 60 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं।


जिले में स्थापित किये गये टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी ब्लॉकवार इस प्रकार है-


बड़नगर विकासखण्ड


बड़नगर सिविल हॉस्पिटल, सेंट थॉमस स्कूल, एक्सीलेंट स्कूल, कोर्ट परिसर, गेंदावाड़ी, बसस्टेण्ड बड़नगर, पलदूना, खरसोदखुर्द, असावता, पलवा, पीरझलार, आमला, जलोदिया, भोमलवास, मोलाना, बरंडवा, अजंदा, हॉस्पिटल केम्पस व शैली पब्लिक स्कूल इंगोरिया, सिजावता, पलसोड़ा, दुनाल्जा, खंडोदा, सरसाना, नरसिंगा, कोठड़ी, जहांगीरपुर, निंबोदा, चिकली, बलेड़ी, खड़ोतिया, सुवासा, हरनावदा, रूपाहेड़ा, रूनिजा, खेड़ावदा, बांदरबेला, नौगावां, बड़गावां, माधोपुरा, मलोड़ा, भाटपचलाना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खरसोदकला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खरसोदकला, चिरोलाकला, बालोदालक्खा, अजड़ावदा, सालवा, बिरियाखेड़ी, नवादा, पीपलू, फतेहपुर, बंगरेड, गुणावद, लोहाना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र।


नागदा-खाचरौद विकासखण्ड


नागदा शहर में डे केयर सेन्टर श्रीराम कॉलोनी, प्रकाश नगर गुरूकुल स्कूल, राजपूत धर्मशाला दयानन्द कॉलोनी, स्नेहालय, प्रजापति धर्मशाला, बिरला ग्राम खेल परिसर, दुर्गापुरा केमिकल कॉलोनी, जन्मेजय स्कूल, बद्रीविशाल मन्दिर, सरस्वती स्कूल शासकीय कॉलोनी, मेहतवास शासकीय स्कूल, यूपीएचसी नागदा रामलीला मैदान, ग्राम रजला, अमलावदिया, पलसोड़ा, कम्युनिटी हाल उन्हेल, बालक हासे स्कूल उन्हेल, जमातखाना उन्हेल, ग्राम पिपल्या सारंग, खोकरी, लेकोड़ा आंजना, करनावद, बेड़ावन, रानीपिपल्या, पिपलौदा सागोतीमाता, भाटीसुड़ा, टुटियाखेड़ी, गुराड़िया सांगा, आलोट जागीर, बोरखेड़ा पित्रामल, बेरछा, बनबना, शाक स्कूल, पोरवाल धर्मशाला, धाकड़ धर्मशाला खाचरौद, नरसिंह मन्दिर धर्मशाला, सुनहरी बाग खाचरौद, धाकड़ धर्मशाला उज्जैन दरवाजा खाचरौद, ग्राम नेवटिया, मीण, दीवेल, छापीखेड़ा, मोकड़ी, घिनोदा, बड़गांव, तारोद, बेहलोला, कंचनखेड़ी, कमठाना, छोटा चिरोला, भुवासा, बरथून, मड़ावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नरसिंहगढ़, कुम्हारवाड़ी, ऊंचाहेड़ा, भाटखेड़ी, बेड़ावन्या, बगेड़ी, बिरियाखेड़ी, रूनखेड़ा, चापानेर, सेकड़ी सुल्तान, फर्नाखेड़ी, पचलासी, बंजारी, बरलई।


उज्जैन ग्रामीण (ताजपुर)


पंथपिपलई, डेंढिया मांगलिक भवन, लिंबापिपल्या, पिपल्याराघौ, हासामपुरा, जमालपुरा, लेकोड़ा, करोहन, गंगेड़ी, नरवर, पालखंदा, दताना, मुंजाखेड़ी, बोलासा, पिपलौदा द्वारकाधीश, ताजपुर, उंडासा, ताजपुर मीडिल स्कूल, ढाबला रेहवारी, बकानिया, चिन्तामन जवासिया, कांकरिया चिराखान, मंगरोला, तालोद, आकासोदा।


तराना विकास खण्ड


तराना में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सरस्वती शिशु मन्दिर, बसस्टेण्ड हाल, नाना महाराज, ग्राम बिसनखेड़ी, छड़ावद, इटावा, तिलावद, भड़सिंबा, ढाबलाहर्दू, परसोली, पाट, टुकराल, पारसी, जवासिया कुमार, कनासिया, नैनावद, बेरछी, कायथा, रायपुरा, काठबड़ौदा, खजुरिया, बेलरी, भटुनी, उपड़ी, खातीखेड़ी, माकड़ोन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आदिम जाति कल्याण स्कूल, शाहासे स्कूल, सरस्वती स्कूल में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। इसी तरह ग्राम चिलावल्याखेड़ा, लिंबादित, नांदेड़, रूपाखेड़ी, डाबड़ा राजपूत, सामानेरा।


घट्टिया विकासखण्ड


पिपल्याहामा, गुढ़ा, रूई, शिवपुरा, गोयला बुजुर्ग, अंबोदिया, सारोला, गोंसा, विनायगा, रातड़िया, चकरावदा, तुमड़ावदा, कालूहेड़ा, किठोदा जागीर, रलायता भोजा, कमेड़, मीण, शंकरपुर, जैथल, तुलाहेड़ा, निपानिया गोयल, खजुरिया सरदार, जलवा, मालीखेड़ी, घट्टिया, र6लायता हैवत, बिछड़ौद खालसा, गुराड़िया गुर्जर, उज्जैनिया, कदवाली।


महिदपुर विकासखण्ड


चितावद, डेलचीखुर्द, आक्यालिंबा, बैजनाथ, इटावा, पर्वतखेड़ा, कड़ई, धुलेट, सेमल्या, निपानिया बदर, नारायणा, महू, भीमाखेड़ा, खोरिया सुमरा, बरखेड़ा बुजुर्ग, महिदपुर शहर में यशवंत स्कूल, नगर पालिका कार्यालय, जैन धर्मशाला, औदिच्य धर्मशाला, माली धर्मशाला, सरावगी धर्मशाला, ग्राम नलखेड़ा, निपानिया राजू, आजमाबाद, कुंडीखेड़ा, झारड़ा, मकला, ढाबलासिया, लसुड़िया नाहटा, रणायरा पीर, लसुड़िया गोयल, बोलखेड़ा नाऊ, भादवा, कांचरिया, गेलाखेड़ी, सांकरिया, मुंडला सोंधिया, लोटिया जुनार्दा, असाड़ी, इन्दौख, झुटावद, बपैया, पेटलावद, घोंसला, जगोटी, जवासिया सोलंकी, खेड़ा खजुरिया, पिपल्यानाथ, महुड़ीपुरा, डोंगरखेड़ा, शक्करखेड़ी, कलापिपल्या, जेल्याखेड़ी, खेड़ाकासोन, महुड़ी, लसुड़िया देवसी, धनोड़िया, महिदपुर रोड, डेलची बुजुर्ग, सगवाली।

Popular posts
राम इक दिन चंग उड़ाई, इंद्रलोक में पहुंची जाई भगवान श्रीराम ने उड़ाई पतंग, बाबा गुमानदेव हनुमान ने पकड़ा चरखा
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image