उज्जैन आगर रोड स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कालेज के सामने आज एक कार में भीषण आग लग गयी , मारुती वेन कार में लगी आग इतनी भीषण थी की कुछ देर में ही आग के कारण कार पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गयी। हालांकि आग कैसे लगी ये पता नहीं चल पाया लेकिन आग लगने के बाद उज्जैन से आगर की और जाने वाला रास्ता बंद करना पड़ा . दरअसल आग के कारण जलती कार में विस्फोट हो रहे थे जिसको लेकर एतियात के तौर पर पुलिस ने दोनों और से यातायात को बंद करवा दिया था। आग की सुचना पर मोके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया लेकिन जब तक आग से पूरी कार ख़ाक हो गयी। कार कौन चला रहा था और वह कार छोड़कर भाग जाने के बाद पुलिस तक क्यों नहीं पहुंचा यह अभी भी रहस्य बना हुआ है।
कार के जलाने के बाद भी अब तक थाना चिमनगंज मंडी में आग की सुचना नहीं दी गयी है
कार में आग सुबह करीब 8 बजे लगी थी जब कार उज्जैन से आगर की और जा रही थी। हालांकि कार के जलाने के बाद भी अब तक थाना चिमनगंज मंडी में आग की सुचना नहीं दी गयी है। चिमनगंज मंडी थाने से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कोई भी रिपोट दर्ज करवाने नहीं आया है कार किसकी है और आग कैसे लगी ये भी जानकारी नहीं लग सकी. दमकल कर्मियों ने बताया की कोई भी आग से हताहत नहीं हुआ है