बवाल के बाद भाजपा ने देर रात सूचियां पार्टी के अधिकृत इंटरनेट मीडिया एकाउंट से हटाकर नई सूचियां अपलोड कर दी

 

भाजपा ने जारी की 162 सदस्यों वाली प्रदेश कार्यसमिति की सूची

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को देर रात प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा कर दी। राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल आगमन से चंद घंटे पहले जारी की गई सूची में 162 नेताओं को कार्यसमिति का सदस्य मनोनीत किया गया गया है। वहीं 218 नेताओं को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। 28 स्थाई आमंत्रित सदस्य हैं जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय सहित तमाम दिग्गज नेताओं के नाम हैं। सिंधिया समर्थकों में भोपाल से कृष्णा घाटके को भी कार्यसमिति में जगह मिली है। लगभग छह साल बाद नई कार्यसमिति बनी है।
2016 में तत्कालीन अध्यक्ष स्व. नंदकुमार सिंह चौहान के कार्यकाल में जो कार्यसमिति गठित की गई थी, वही अभी तक अस्तित्व में थी। भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर, आलोक संजर, डॉ. हितेश वाजपेयी, तपन भौमिक, गोपाल सिंह मीणा, रामदयाल प्रजापति, भक्त पाल सिंह राठौर और रघुनंदन शर्मा को कार्यसमिति सदस्य शामिल किया गया है। उत्तर प्रदेश के झांसी से लोकसभा सदस्य रहीं उमा भारती का नाम प्रदेश कार्यसमिति की सूची में नहीं है। सूची में शामिल नेताओं के नाम के साथ उनकी जाति का गलत उल्लेख कर दिया गया था। इस पर मचे बवाल के बाद देर रात ये सूचियां पार्टी के अधिकृत इंटरनेट मीडिया एकाउंट से हटाकर नई सूचियां अपलोड कर दी गईं।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image