उड़ते उज्जैन के पंख कांटे पुलिस ने,,,,,थाना नागझिरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थों को ले जाते पति व पत्नी को किया गिरफ्तार




🔵 *थाना नागझिरी पुलिस द्वारा  मादक पदार्थों को ले जाते पति व पत्नी  को किया गिरफ्तार*।

🔵 *आरोपियों से लगभग 27 ग्राम मादक पदार्थ कीमती लगभग 2,70,000/- रू बरामद*।

🔵 *थाना नागझिरी पुलिस व साइबर सेल टीम की संयुक्त कार्रवाई*।

🔵 *आरोपी पर थाना महाकाल में पूर्व में लगभग आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध है*।

 

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल*  के निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अमरेन्द्रसिंह* एवं नगर पुलिस अधीक्षक नानाखेडा *श्रीमती वंदना चौहान*  के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी *श्री जय सिंह  बरडे* के नेतृत्व में  लगातार जहरीले एवं नशीले मादक पदार्थों के क्रय विक्रय परिवहन एवं सेवन करने वाले आरोपियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी तारतम्य में- 

थाना नागझिरी पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि जावरा नागदा की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति व उसकी पत्नी अवैध मादक पदार्थ लेकर नागझिरी उज्जैन के आगर रोड बाईपास विक्रम नगर होते हुए नागझिरी की तरफ आ रहे हैं, मुखबिर सूचना को विश्वसनीय मानते हुए मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचने  पर एक मोटरसाइकिल पर एक पुरुष व एक महिला बैठे दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, तथा उनकी तलाशी ली गयी  तलाशी पर आरोपी से एक थैली में ब्राउन रंग का पाउडर मिला । जिसे सूंघने पर इसमें से स्मैक जैसी गंध आने लगी, आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ के लाइसेंस का पूछते नहीं  होना  बताए जाने पर थाना नागझिरी पुलिस बल द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ बरामद कर अपराध क्रमांक 287/2021 धारा 8/21 स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

🟡 *जप्त माल*

आरोपियों से 27 ग्राम मादक पदार्थ कीमती लगभग ₹270000 बरामद।


🟡 *आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड*

आरोपी पर पूर्व में थाना महाकाल पर अवैध हथियार रखने पर 25 आर्म्स एक्ट, मारपीट गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी देना आदि अपराध  दर्ज है।



🟡 *सराहनीय भूमिका*

थाना प्रभारी नागझिरी श्री जय सिंह बर्डे के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रतीक यादव, संपूर्ण साइबर सेल टीम, आरक्षक 1756 गजेंद्र दुबे, आरक्षक 346 अनिल चौरसिया, महिला आरक्षक 1393 कोमल ,  सैनिक 1069 लखन, महिला आर. सुर्यांशी सिंह चौहान ,आर.नितिनसिसोदिया की सराहनीय भूमिका रही।