अवयस्क बालिका के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को पाक्सो न्यायालय ने सुनाई 21 वर्ष के कठोर कारावास की सजा

 रीवा




थाना विश्वविध्यालय का अपराध क्र. 498/13 के आरोपी राहुल उर्फ अनुराग पिता महेन्द्र सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी लौडियारी थाना खीरी जिला इलाहाबाद उ.प्र. को अवयस्क बालिका के साथ बलात्कार करने के अपराध का दोषी पाते हुए माननीय विशेष न्यायाधीश (पाक्सो कोर्ट) रीवा ने धारा 363 भा.द.वि. के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास  एवं 500 रू. जुर्माना, धारा 366 भा.द.वि. के तहत 06 वर्ष का कठोर कारावास और 1000 रू. का जुर्माना, धारा 376(2)(N) भा.द.वि. के तहत 21 वर्ष का कठोर कारावास और 2000 रू. का जुर्माना पाक्सो अधिनियम की धारा 06 के तहत 20 वर्ष का कठोर कारावास और 4000 रू. जुर्माने की सजा से दंडित किया।  


सहायक मीडिया प्रभारी श्री कल्याण सिंह, ए.डी.पी.ओ. रीवा ने बताया कि दिनांक 10.12.2013 को अभियुक्ती कक्षा 10 में पढती थी उक्त दिनांक को स्कूल में एक्ट्रा क्लास के लिए स्कूल गई थी तब रास्ते में स्नेह पेट्रोल पंप के पास से अभियुक्त पीडिता को बहला फुसला कर अपने साथ रीवा से भिलाई अपने दोस्त के घर ले गया, वहाँ 10-15 दिन कर रुके इस दौरान अभियुक्त अभियुक्त्री के साथ बलात्कार करता रहा उसके बाद अभियुक्त पीडिता को इलाहाबाद ले गया जहाँ आर्य समाज मंदिर में उसके साथ विवाह किया उसके पश्चात अभियुक्त पीडिता को अपने गाँव लौडयारी ले गया। जहाँ 10 दिन तक वह रही इस दौरान भी अभियुक्त ने कई बार उसके साथ बलात्कार किया । दिनांक 10.11.2013 को पीडिता के पिता ने गुमसुदगी की रिपोर्ट थाने में लेख कराई, पुलिस ने विवेचना के दौरान अभियुक्त के घर लौडयारी से दिनांक 05.01.2014 को रात्रि 02.30 बजे पीडिता को दस्तयाव  किया तब अभयोक्त्री ने घटना के बारे में पुलिस को बताया कि अभियुक्त उसको बहला फुसला कर ले गया था एवं उसके साथ कई बार बलात्कार किया एवं विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया । 


विचारण के दौरान शासन के ओर से पैरवी करते हुए अनन्य विशेष लोक अभियोजक श्री रवीन्द्र सिंह एवं विशेष लोक अभियोजक श्री अशोक प्रियदर्शी द्वारा मामले में प्रस्तुत किये गये साक्ष्यों एवं तर्कों से सहमत होते हुए माननीय न्यायालय सुश्री महिमा कछवाहा विशेष न्यायाधीश (पाँक्सो) रीवा ने आरोपी राहुल उर्फ अनुराग को उपर्युक्त दंड से दंडित किया ।