लगभग 10000 लोगों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया
उपरोक्त जानकारी देते हुए साईं फरिश्ते फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र रायकवार* ने बताया की आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हमारी संस्था Om साईं फरिश्ते फाउंडेशन एवं संस्था संकल्प डिवाइन ग्रुप द्वारा टावर चौराहा फ्रीगंज उज्जैन में साईं बाबा का महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम संस्था के सदस्यों के सहयोग से किया गया जिसके अंतर्गत बाबा का प्रसाद कोरोना गाइडलाइन को पालन करते हुए टावर से गुजरने वाले सभी नागरिकों को उनके वाहन तक संस्था के सदस्यों द्वारा प्रसाद वितरित किया गया और साईं बाबा के आशीर्वाद से अधिक से अधिक श्रद्धालुओं तक बाबा साईं का प्रसाद ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन संस्था के सदस्यों द्वारा पहुंचाने का प्रयास किया
सर्वप्रथम सत्य साईं मंदिर में महा प्रसादी का भोग लगाकर महापौर श्रीमती मीना जोनवाल निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत विशाल हाडा प्रेस क्लब अध्यक्ष स्वामी मुस्कुराकर शैलेंद्र जी योगेंद्र पटेल पूर्व डिप्टी कमिश्नर निगम उज्जैन शिवकुमार नायर सत्य साईं फाउंडेशन हेमंत व्यास विशाल पांचाल समाजसेवी जगदीश चौहान अध्यक्ष संस्था संकल्प *जितेंद्र गुज्जर वाडिया* अध्यक्ष डिवाइन ग्रुप एवं सभी सदस्यों आदि द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर अपने हाथों से राह चलते नागरिकों को प्रसादी का वितरण किया गया महा प्रसादी वितरण कार्यक्रम में
*करिश्मा चौहान संचालक* ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर इस साईं बाबा के महा प्रसादी वितरण के सफलतम आयोजन के लिए सहयोगी सभी शहर वासियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।