उज्जैन ।खाराकुआं थाना के नये टीआई का स्वागत थाना क्षेत्र की विभिन्न व्यापारी एसोसिएशन द्वारा किया गया ।
उक्त जानकारी देते हुए मयूर अग्रवाल ने बताया कि थाना खाराकुआं के नये थाना प्रभारी श्री कृष्ण कांत जी तिवारी एवं एसआई करण सिंह जी का स्वागत नईपेठ व्यापारी एसोसिएशन ,श्री बड़ा सराफा व्यापारी संघ ,बंबाखाना व्यापारी एसोसिएशन ,लखेरवाड़ी सोना चांदी व्यापारी एसोसिएशन ,शू मार्केट एसोसिएशन, छत्री चौक व्यापारी एसोसिएशन, सती गेट व्यापारी एसोसिएशन ,गोपाल मंदिर व्यापारी एसोसिएशन द्वारा किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र सिंह बैंस एवं विभिन्न व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि विजय अग्रवाल ,मयूर अग्रवाल ,महेश पायल वाला ,हुकुमचंद बलदीया, कन्हैयालाल घटिया ,वरुण शर्मा ,शैलेंद्र कोठारी ,शैलेंद्र मोड, प्रवीण जैन ,राजकुमार जटिया ,तुलसी राघवानी ,अनिल फेमस ,अवतार सिंह जुनेजा, रवि कोठारी ,देवेंद्र कोठारी उपस्थित थे।