VDO में देखिए,,,, श्री महाकालेश्वर मंदिर की खुदाई में मिली मूर्तियां और इनका निरीक्षण करते ए.ड़ी. जे.श्री योगेश देशमुख एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ला

 








 उज्जैन। ए.ड़ी. जे.श्री योगेश देशमुख एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने श्री महाकालेश्वर मंदिर के बाहर चल रहे खुदाई कार्य मे निकले पुरातात्विक धरोहर का अवलोकन किया। जिनके संबंध में पुरातत्व विभाग द्वारा वहां पदस्थ डॉ. धुर्वेंद्र जोधा द्वारा जानकारी दी गईं। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि 11 वीं शताब्दी का मंदिर खुदाई में निकला है यह मंदिर 14 वीं शताब्दी तक आधा अधूरा था माना जा रहा है कि इसके बाद इसे थोड़ा गया खुदाई में कार्तिकेय की पत्नी की मूर्ति भी निकली है परमार कालीन मूर्तियों में श्री गणेश की अष्टभुजा प्रतिमा के अलावा जिस तरह के अवशेष मिले हैं उससे स्पष्ट होता है कि यहां शिव मंदिर था।