संस्कृति का ज्ञान समाज के सांस्कृतिक स्थलों के अध्ययन से ही सम्भव - प्रो विजयकुमार सी जी

 



 *(संस्कृत विश्वविद्यालय के दल ने किया कुलपति महोदय के सान्निध्य में सांस्कृतिक भ्रमण)* 
दिनांक 27-09-2021 को महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय द्वारा *विश्वपर्यटन दिवस* के उपलक्ष्य में *सांस्कृतिक भ्रमण*(हेरिटेज वाॅक) का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो विजयकुमार सी. जी. के सान्निध्य में यह भ्रमण किया गया। विश्वविद्यालय के अध्यापक गणों तथा छात्रों सहित कुलपति महोदय ने विष्णुचतुष्टिका तथा रामजनार्दन देवालय आदि सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कुलपति महोदय ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुस्तकों में हम केवल अक्षर ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं किंतु वास्तविक अध्ययन समाज में सांस्कृतिक स्थलों के अध्ययन से ही सम्भव हो पाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के स्थल हमारी संस्कृति के परिचायक हैं, जिनका संरक्षण करना और अग्रिम पीढ़ी तक उस ज्ञान को आगे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है। छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन भविष्य में भी होने चाहिए।
सांस्कृतिक भ्रमण में विभागाध्यक्ष तुलसीदास परौहा, डॉ उपेन्द्र भार्गव, डॉ अखिलेश द्विवेदी, डाॅ संकल्प मिश्र, डॉ शुभम् शर्मा, विश्वविद्यालय के अन्य आचार्य गण तथा छात्र उपस्थित रहे।