29 अक्टूबर से ओलंपिक ग्राउंड पर तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर

 


देवास योग स्वास्थ्य जीवन का मूलधारा है सही विधि के किया गया योग मनुष्य को जटिल से जटिल रोग से बचाने में सहायक है 2930 एवं 31 अक्टूबर को स्थानीय तुकोजीराव पवार स्टेडियम भोपाल चौराहा पर देवास के आमजन के लिए निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें किशोर अवस्था से लेकर सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष भाग ले सकते हैं प्रातः 6:00 से 7:30 तक योग प्रशिक्षण दिव्य योग संस्थान के योगी गुरु श्री राजेश बैरा


गी द्वारा दिया जाएगा