अपराधियों के खिलाफ उज्जैन पुलिस ने जनता से मदद मांगी,,,,जनता से शांतिदूत हेल्पलाइन से जुड़ने की अपील ,,अपराधिक गतिविधियों के संबंध में दे सकते हैं,,, सूचना सूचनाकर्ता का नाम रखा जावेगा गोपनीय

 




पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अमरेंद्र सिंह* के मार्गदर्शन में शांतिदूत हेल्पलाईन (मो.नं - 7049119001) का शुभारंभ किया गया था। शांतिदूत हेल्पलाईन प्रारंभ किये जाने का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रही अवैध गतिविधिया जैसे सट्टा जुआ, शराब परिवहन/निर्माण जैसी अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाना है व आमजन द्वारा पुलिस को दी गई सूचना को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करना है। 

 आमजन सूचना को व्हाट्सअप, कॉल, पोस्ट, ई-मेल ऑडियो/वीडियो के माध्यम से अवगत करवा सकते हैं।


*शांतिदूत हेल्पलाइन पर विभिन्न प्रकार की सूचनाओ से अवगत करवा सकते हैं जो निम्नलिखित हैं* - 

♻️ अनैतिक एवं संदिग्ध गतिविधियां जैसे जुआ-सट्टा, गांजा, शराब, स्मेक, नशीली पदार्थ आदि।

♻️ फरार एवं ईनामी अपराधियों की जानकारी सूदखोरी, भूमाफिया, चिटफंड, धोखाधड़ी, अवैध कब्जा करने वाले‌ संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना, जिला बदर हुए आरोपियों की सूचना।

♻️ बस स्टेण्ड रेलवे स्टेशन एवं ऑटो स्टेण्ड पर अवैध वसूली करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी।


🙏 *उज्जैन पुलिस की आम जनता से अपील है कि आम जनता शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर 7049119001 ईमेल आईडी shantidootujjain@gmail.com पर किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि जैसे-जुआ / सट्टा, अवैध शराब बिक्री, समस्त गैरकानूनी गतिविधियों एवं किसी भी प्रकार के अपराधों से संबंधित जानकारी ऑडियो/वीडियो के माध्यम से दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णत: गुप्त रखा जावेगा*।