बाल दिवस को साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा शहर के सभी लावारिस गरीब मनोरोगी दिव्यांग और जरूरतमंद बच्चों के लिए एक चैरिटी प्रोग्राम का आयोजन कर चिल्ड्रंस डे सेलिब्रेशन किया

 बाल दिवस को साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा शहर के सभी लावारिस गरीब मनोरोगी दिव्यांग और जरूरतमंद बच्चों के लिए एक चैरिटी प्रोग्राम का आयोजन नगर निगम के कम्युनिटी हॉल दमदमा उज्जैन में 14 नवंबर चिल्ड्रंस डे सेलिब्रेशन किया गया 












उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र रायकवार ने बताया की इस कार्यक्रम में उज्जैन नगर के समस्त गरीब एवं जरूरतमंद बस्तियों से बच्चों को वाहनों के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर लाया गया एवं कार्यक्रम स्थल को प्रवेश द्वार से बच्चों के भोजन स्थल तक फूलों से बने पथ पर चला कर लाया गया एवं बच्चों के लिए मनपसंद व्यंजनों के साथ बचपन में मिलने वाली वह सारी खुशियां जिन के अभाव में वह गरीब बच्चे रह रहे हैं  सभी खाने वाले व्यंजन जैसे चॉकलेट इमली जामफल आइसक्रीम पानी पतासी नान खटाई भेल आदि के साथ ही समस्त प्रकार के मिकी माउस जंपिंग गेम आदि की व्यवस्था की गई थी संस्था इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे गरीब बच्चे जो रोड पर भुखमरी और लाचारी का शिकार हैं वह ना कोई अच्छा खाना खा सकते ना किसी गेम जोन एवं चौपाटी पर जा सकते सिर्फ चौपाटी पर जाकर उन दुकानों को देख सकते हैं खिलौनों को देख सकते हैं मिकी माउस जैसे गेम झूले आदि को देख सकते हैं लोगों से वह खाने की गुजारिश करते हैं  साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा एक प्रयास है कि ऐसे बच्चों को आज बाल दिवस के दिन उनकी मनपसंद खाने की वस्तु बचपन में मिलने वाली सारी खुशियां उनको इस प्लेटफार्म पर दें एवं वह सारे गेम जो हर व्यक्ति अपने बच्चों को मॉल या किसी मेले में ले जाकर पैसा देकर खुशियां देता है वह सारी खुशियां हम इस प्लेटफार्म पर जरूरतमंद बच्चों को एवं उनके परिवार को निशुल्क देने की कोशिश कीशहर के हर गरीब जरूरतमंद बच्चे को यह सब खुशियां देने की कोशिश हमारे एनजीओ द्वारा की जा रही है जो आज बाल दिवस 14 नवंबर चाचा नेहरू द्वारा कल्पित चिल्ड्रंस डे के रूप में उन गरीब बच्चों को साईं फरिश्ते फाउंडेशन की तरफ से हर बच्चे को बचपन में मिलने वाली खुशियां बाल दिवस के दिन  तोहफे के रूप में दी गई और  ऐसा हमारा प्रयास है कि जो बच्चे इन सब खुशियों से वंचित हैं जो सिर्फ इन खाने पीने की वस्तुओं को देख सकते हैं वह आज स्वयं अपने हाथों से मनपसंद वस्तुएं खा सकें हमें लगता है उन जरूरतमंद बच्चों के लिए  चिल्ड्रंस डे बाल दिवस से बड़ा यादगार दिन नहीं हो सकता जिसमें संस्था 🕉️साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा उज्जैन शहर के विभिन्न क्षेत्रों से उन सब जरूरतमंद बच्चों को एकत्रित किया गया और एक साथ एक ही जगह कार्यक्रम स्थल पर लाकर एक सफल आयोजन उज्जैन नगर वासियों एवं नगर के कुछ समाजसेवियों के सहयोग से किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संदीप मेहता जी दैनिक अवंतिका एवं उदय भान सिंह चंदेल प्रेस क्लब उज्जैन उपस्थित रहे संस्था द्वारा आयोजित सफलतम कार्यक्रम के लिए संयोजक करिश्मा एवं टीम 🕉️साईं फरिश्ते फाउंडेशन उज्जैन के सभी सदस्यों द्वारा  नगरीय प्रशासन निगम उज्जैन तथा  समस्त  नगर वासियों का आभार व्यक्त किया गया



Popular posts
राम इक दिन चंग उड़ाई, इंद्रलोक में पहुंची जाई भगवान श्रीराम ने उड़ाई पतंग, बाबा गुमानदेव हनुमान ने पकड़ा चरखा
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image