दिन की दुल्हन,,,, मेहंदी का रंग उतरा नहीं और मांग उजड़ गई2 दिन की दुल्हन,,,, मेहंदी का रंग उतरा नहीं और मांग उजड़ गई




उज्जैन/देवास । दुल्हन की मेहंदी का रंग अभी उतरा भी नहीं था कि उसकी मांग सुनी हो गई,,, बरखेड़ी मान गांव में रहने वाले एक युवक ने शादी के 2 दिन बाद ही आत्महत्या कर ली युवक का विवाह 28 नवंबर को मंजू नामक युवती के साथ हुआ था परिजनों के मुताबिक युवक विजय कुमावत रात को नई नवेली दुल्हन को।सोता हुआ छोड़ कर घर में तीसरी मंजिल पर बने कमरे में पहुंचकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर था घटना के मुताबिक रात को नींद से जागने पर नई नवेली दुल्हन को पति नजर नहीं आए तो उन्हों उसने दरवाजा खोल कर ढूंढने की कोशिश की लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था उसने अपनी सास को फोन लगाएं और इसके बाद परिवार के लोगों ने युवक को खोजना शुरू किया तीसरी मंजिल पर बने कमरे में फंदे पर लटकता हुआ पाया, पुलिस को सूचना करने पर शव का पोस्टमार्टम उज्जैन में किया गया। मामले की जांच पुलिस कर रही है। देवास के विजयगंज मंडी थाने में मामला दर्ज हुआ है।


उज्जैन/देवास । दुल्हन की मेहंदी का रंग अभी उतरा भी नहीं था कि उसकी मांग सुनी हो गई,,, बरखेड़ी मान गांव में रहने वाले एक युवक ने शादी के 2 दिन बाद ही आत्महत्या कर ली युवक का विवाह 28 नवंबर को मंजू नामक युवती के साथ हुआ था परिजनों के मुताबिक युवक विजय कुमावत रात को नई नवेली दुल्हन को।सोता हुआ छोड़ कर घर में तीसरी मंजिल पर बने कमरे में पहुंचकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर था घटना के मुताबिक रात को नींद से जागने पर नई नवेली दुल्हन को पति नजर नहीं आए तो उन्हों उसने दरवाजा खोल कर ढूंढने की कोशिश की लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था उसने अपनी सास को फोन लगाएं और इसके बाद परिवार के लोगों ने युवक को खोजना शुरू किया तीसरी मंजिल पर बने कमरे में फंदे पर लटकता हुआ पाया, पुलिस को सूचना करने पर शव का पोस्टमार्टम उज्जैन में किया गया। मामले की जांच पुलिस कर रही है। देवास के विजयगंज मंडी थाने में मामला दर्ज हुआ है।