दुबई घूमने गई महिला और पॉलिटेक्निक कॉलेज का प्रोफेसर पॉजिटिव आया 2 डोज पूर्ण ,,,सुरक्षा संपूर्ण, ,,,

 



उज्जैन मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव आने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है उज्जैन में भी आज फिर दो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं इनमें से एक 58 वर्षीय पुरुष पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रोफेसर है जबकि विद्यानगर में रहने वाली एक हाउसवाइफ बी पॉजिटिव आई है बताया जाता है कि विद्या नगर में रहने वाली महिला अपने पति और बेटी के साथ दुबई घूमने गई थी 19 दिसंबर को दुबई से लौट कर आने के बाद बुखार आने पर जांच करवाई जांच मैं महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई स्वास्थ्य विभाग ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर के परिजनों और विद्यानगर में पॉजिटिव आई महिला के परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं विभाग के अनुसार दोनों की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री पता लगाई जा रही है जिससे अन्य सैंपल भी लिए जा सके।



इसके पूर्व इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर और ऋषि नगर में दो दिन पहले पॉजिटिव आए प्रोफेसर की पत्नी कोरोना पॉजिटिव आई थी,,शहर मैं अब 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं कल पीएचई में कार्यरत अर्जुन नगर निवासी भी कोरोना पॉजिटिव आए थे।


  शहर में अब यह चर्चा आम है कि यदि लापरवाही जारी रही तो केस बढ़ने में समय नहीं लगेगा संभाग के कॉविड 19 टीम के डॉक्टर रोनक एलची का कहना है कि 2 डोज पूर्ण ,,,सुरक्षा संपूर्ण, ,,,,यदि अभी भी शहर के नागरिक आगे आकर दो डोज नहीं लगाएंगे तो स्थिति खराब हो सकती है।