उज्जैन ।शहर में कोरोना के दो और मामले सामने आये है। शास्कीय इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसर के अलावा ऋषिनगर निवासी ६० वर्षीय पुरुष जो एक दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे,आज उनकी पत्नी भी पॉजिटिव आई है। इंजीनियरिंग कॉलेज के संकमित प्रोफेसर पॉजिटिव आए बडऩगर के शासकीय कॉलेज में प्रोफेसर के दोस्त हैं। फिलहाल उन्हें माधवनगर कोविड हॉस्टिल में भर्ती किया गया है। पिछले 2 दिनों में कोरोना के 3 मरीज और एक हफ्ते में 5 मरीज सामने आने के बाद शहर में अब यह चर्चा आम है कि यदि लापरवाही जारी रही तो केस बढ़ने में समय नहीं लगेगा संभाग के कॉविड 19 टीम के डॉक्टर रोनक एलची का कहना है कि
2 डोज पूर्ण ,,,सुरक्षा संपूर्ण, ,,,,यदि अभी भी शहर के नागरिक आगे आकर दो डोज नहीं लगाएंगे तो स्थिति खराब हो सकती है
सतर्क रहने की जरूरत
क्योंकि अब जिलें में संक्रमण के मामले बढऩा शुरू हो गए हैं। कुछ दिन पूर्व बुजुर्ग दंपत्ति कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब एक और पुरुष की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। उक्त मरीज को कुछ दिन से बुखार, सर्दी आदि की समस्या थी। बताया जा रहा है कि सांस लेने में परेशानी के चलते उन्हें माधवनगर अस्पताल में भर्ती किया गया था। बुधवार को जांच में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। परिवार में पत्नी व तीन सदस्य थे।उनके भी सेंपल लिए गए इनमें से आज उनकी पत्नी पॉजिटिव आई है जबकि शेष सदस्य की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। साथ ही कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशी के दौरान उनके दोस्त जोकि इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर है उनकी जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई, अब स्वास्थ्य विभाग इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर की कांटेक्ट हिस्ट्री को भी प्ट्रेस करने के प्रयास में है।पॉजिटिव आने वाले कुछ शादियों में भी शामिल हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान वे संक्रमित हुए हैं। मरीज को पूर्व में ही टीके के दोनो डोज लग चुके।
ओमिक्रोन का पता लगाने सेंपल भेजा
कुछ दिन पूर्व संक्रमित पाए गए पति व पत्नी ओमिक्रोन से संक्रमित तो नहीं हुए, इसकी जांच के लिए उनके सेंपल दिल्ली भेज गए हैं। अभी तक इसकी रिपोर्ट नहीं आई है। अब ऋषिनगर में मिले तीसरे मरीज आज मिले दो और मरीज इस तरह सभी 5 मरीजों के सेंपल जांच के लिए भेजे है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
5 एक्टिव मरीज हुए
जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। सभी पांच मरीज उज्जैन शहर के हैं। बता दें कि जिले में अब तक कुल 19 हजार 107 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 18 हजार 931 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं वहं 171 की मौत हो चुकी है।
अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन और तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है. गौरतलब है कि उज्जैन धार्मिक नगरी है और यहां पर देशभर के श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. ऐसी स्थिति में कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग का अमला किसी भी प्रकार का जोखिम उठाना नहीं चाहता है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी मॉनिटरिंग की जा रही है. उज्जैन में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बेहतर कार्य हुआ है. यहां पर मेडिकल कॉलेज में भी कोविड को लेकर बेड सुरक्षित है. इसके अलावा सभी वर्ग के लोगों के लिए उपचार के संसाधन मौजूद है.
उज्जैन में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां तेजी से शुरू हो गई है.
इसी कड़ी में उज्जैन के सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं. कोरोना का नया वेरिएंट आने के बाद उज्जैन का स्वास्थ्य अमला भी सचेत हो गया है. उज्जैन के सरकारी अस्पतालों में एक बार फिर कोरोना से निपटने की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई है. उज्जैन के शासकीय माधव नगर अस्पताल में ऑक्सीजन के 204 बेड सुरक्षित है. इसके अलावा वेंटिलेटर के बेड तैयार कर लिए गए है. माधवनगर अस्पताल के डॉ. विक्रम सिंह रघुवंशी ने बताया कि अभी लगातार लोग कोविड-19 का टेस्ट करवाने के लिए आ रहे हैं, मगर अभी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है. यह बात राहत देने वाली है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से मुस्तैद है. माधव नगर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी लगा हुआ है